मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अगस्त: तीन तलाक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास होने पर तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा की इस विधेयक के पास होना से मत, मजहब और जाती से ऊपर उठकर नारी सशक्तिकरण व सम्मान की रक्षा के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया कदम अतयंत सराहनीए व अभिनन्दन योग्य है। विधेयक के पास होना भारत के लोकतान्त्रिक इतिहास का सबसे गौरवशाली दिन है।
इस मौके पर राजेश नगर ने कहा की भारत के संविधान में किसी भी नागरिक के साथ किसी प्रकार के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। किसी मजहब के नाम पर महिला और पुरूष में भेदभाव को खत्म करने के लिए यह बिल जरूरी था। मुस्लिम समाज के लोगो में सामाजिक कुप्रथा खत्म होने से खुशी की लहर है। उन्होंने कहा की तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप जैसा होते हुए भी कांग्रेस ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वोट बैंक की राजनीती की वजह से इस कुप्रथा को खत्म करने का प्रयास तो दूर मोदी सरकार द्वारा लाए गए विधेयक का अंतिम समय तक विरोध करती रही।
इस अवसर पर राजेश नागर ने बताया की मोदी सरकार मत, मजहब और जाती से ऊपर उठ कर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाली विचारधारा से तीन तलाक जैसी अनेको सामाजिक कुप्रथाओं को खत्म करने का प्रयास करती रहेगी।