Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

Time Equipment में Tata Hitachi के अधिकारियों ने किया Plantation

प्रकृति हमारी धरोहर है इसकी देखरेख हमें करनी चाहिए : हेमंत माथुर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 अगस्त:
Tata Hitachi के सेल्स एवं मार्किट विभाग के Vice President हेमंत माथुर ने कहा है कि प्रकृति हमारी धरोहर है और इस धरोहर को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। यही नहीं, इन पौधों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी होगी, तभी हमें प्रदूषणमुक्त शुद्ध हवा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि यह हमारा नैतिक दायित्व है और हमें अपने साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। हेमंत माथुर आज न्यू इंडस्ट्रियल एरिया स्थित Time Equipment प्राईवेट लिमिटेड के परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है और सावन के इस महीने में पौधारोपण एक सराहनीय पहल है इसलिए इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे रोपें, जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ आर. के. चिलाना, विशाल परनामी, सचिन चिलाना थे।
इस अवसर पर आर.के. चिलाना ने कहा कि टाईम इक्विपमेंट अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह पूरी तत्परता से कर रहा है और पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान कई विभिन्न प्रकार के फलों एवं फूलों के पौधे रोपे गए है और उनकी उचित देखरेख भी की जाती है।
इस दौरान टाटा-हिताची के वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशक कोविलपिल्लई जैक्सन, एनएचवी कॉम्पैक्ट बिजनेस, तुषार डैश, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर, गौरव गुप्ता, शाखा प्रबंधक और अन्य अधिकारी और ध्रुव खोसला, बिक्री प्रमुख, आंचल गांधी, प्रबंधक, एचआरडी और व्यवस्थापक, राहुल पांडे, सहायक सेवा प्रबंधक आदि भी मौजूद थे।


Related posts

फौगाट स्कूल में ट्रैफिक ताऊ ने बताए यातायात संबधी नियम

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में Outreach Education Program in Digital Planetarium प्रोग्राम का आयोजन किया गया

Metro Plus

मानव रचना की टीम स्पाइरो स्टूडियोस को मिला पहला इन्फी मेकर अवार्ड इंडिया

Metro Plus