Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देवेन्द्र गुप्ता ने शराब तस्करी के आरोपों को नकारा, षडयंत्र रचने का लगाया आरोप

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Ballabgarh/Mathura News, 9 अगस्त: शहर के जाने माने शिक्षण संस्थान अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता ने अपने ऊपर लगे उन आरोपों को नकारा है जिन में कहा गया है कि वो शराब तस्करी का काम करते हैं। उनका कहना है कोई असामाजिक तत्व उनको फंसवाने और मरवाने का षडयंत्र रच रहा है। कौशल गैंग द्वारा उन्हें दी गई जान से मारने की धमकी तथा मथुरा के शेरगढ़ थाने में उनके खिलाफ शराब तस्करी का दर्ज हुआ झुठा मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है। जबकि देवेन्द्र के मुताबिक उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं हैं। देवेन्द्र गुप्ता का यह भी कहना था कि एक ड्राईवर के कहने पर उनके खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।
अपने ऊपर लगे शराब तस्करी के आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए देवेन्द्र गुप्ता जोकि बालाजी एवन में पार्टनर हैं, का कहना था कि शेरगढ़ पुलिस हरियाणा मार्का एम्पीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब की जिन 400 पेटी को बरामद करने की बात कह रही है और ड्राईवर उन पेटियों को बालाजी एवन ओल्ड फरीदाबाद से लोड करवाने की बात कह रहा है, जो सरासर गलत है। देवेन्द्र गुप्ता का कहना है कि बालाजी एवन ने अभी तक उक्त ब्रांड की शराब जब परचेज ही नही की है तो फिर वो उस ब्रांड की शराब को कहीं भी सप्लाई कैसे कर सकते हैं। यानि उनका कहना था कि जब उनके गोदाम में उक्त ब्रांड का माल है ही नहीं है तो फिर उसकी सप्लाई/तस्करी उन्होंने कैसे कर दी। बकौल देवेन्द्र गुप्ता एक्साईज विभाग ने भी इस संबंध में पत्र जारी किया है कि बालाजी एवन ने अभी तक एम्पीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब की परचेज नहीं की है।
देवेन्द्र गुप्ता जोकि बालाजी एवन में पार्टनर हैं, का कहना था कि हो ना हो कोई ना कोई असामाजिक तत्व उनके पीछे पड़ा हुआ है जोकि उनकी सामाजिक छवि को खराब करना चाह रहा है। और हो सकता है कि उसी ने ही कौशल गैंग को उनसे रंगदारी मांगने के लिए कहा हो। बकौल देवेन्द्र गुप्ता वो पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इन सब साजिश के पीछे किन-किन साजिशकर्ताओं का हाथ है जोकि उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का काम कर रहे हैं।


Related posts

निगमायुक्त ने गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई की।

Metro Plus

क्लोरिनेशन के लिए हर ट्यूबवैल पर डोजर लगा होना जरूरी: भाटिया

Metro Plus

Innerwheel क्लब द्वारा जन्माष्टमी का त्यौहार अलग ही अंदाज में मनाया गया

Metro Plus