Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गौरव चौधरी ने कहा, झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया जाए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 अगस्त:
सेक्टर-28 के साथ लगते बाईपास रोड़ पर बसी हुई झुग्गियों को हटाने के लिए भारी पैमाने पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है । इस रोड़ पर सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां बसी हुई हैं। हालांकि तय हुआ था कि इन सभी झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया जाएगा, परंतु बिना उन्हें बसाए, हटाए जाने को लेकर शुक्रवार सुबह ही नगर निगम का अमला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गया। इस कार्रवाई के विरोध में युवा कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने झुग्गी वालों का समर्थन किया। मौके पर पहुंचकर गौरव चौधरी ने इस मामले को लेकर पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की।
गौरव चौधरी ने कहा कि कि वह इन झुग्गियों को हटाने के विरोध में कतई नहीं है, परंतु वह सरकार से मांग करते हैं कि पहले इनका पुनर्वास किया जाना चाहिए। उसके बाद ही उनके सिर से छत हटाई जाए। गौरव चौधरी ने बताया कि इस संदर्भ में झुग्गीवासियों के पास हाईकोर्ट के आदेश भी हैं जिसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि पहले उनका पुनर्वास किया जाए, इसके बाद ही झुग्गियों को हटाया जाए। गौरव चौधरी ने इस संदर्भ में अधिकारियों से साफ कहा है कि यदि झुग्गी वालों के साथ अन्याय किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मामले को लेकर गौरव चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को भी अवगत करवा दिया है। श्री तंवर ने गौरव चौधरी से झुग्गी वालों की आवाज बुलंद करने के निर्देश दिए हैं ।
यहां बता दें कि गौरव चौधरी दिवंगत कांग्रेस नेता विकास चौधरी के छोटे भाई हैं। गौरव चौधरी ने अपने बड़े भाई की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए झुग्गी वासियों का साथ देने का ऐलान किया है । गौरव चौधरी ने कहा कि इन सभी लोगों ने हमेशा उनके दु:ख सुख में दिया है तो इसलिए उनका भी दायित्व है कि दु:ख की घड़ी में आज वह उनके साथ खड़े होकर संघर्ष करें।


Related posts

बांग्लादेश के साथ 22 समझौते मोदी ने की 4.5 अरब डॉलर कर्ज देने की घोषणा

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया

Metro Plus

बजट से पहले झटका, महंगा हो सकता है SBI से लोन लेना

Metro Plus