सोनिया शर्मा
नई दिल्ली, 17 अप्रैल: अरुणाचल प्रदेश में तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट फैशन वीक-2015 फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में कई स्थानीय डिजाइनर्स और बुनकरों ने अपनी डिजाइनर्स का प्रदर्शन किया। फैशन शो का उद्देश्य स्थानीय डिजाइनर्स और बुनकरों की प्रतिभा को बढ़ावा देना था। इस शो में अभिनेत्री लिमिशा लांबा, रजनीब सुमातार्थ, महादेव डेका और लिपिका बरुआ ने रैंप पर कैटवॉक किया ।
इस फैशन वीक का उद्घाटन एमएलए नियामर करबाक और कांग्रेस सेवा दल के चीफ किपा कह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रसिद्व संगीतकार गुरु रियूबिन मशंगवा और उन के बेटे साका ने अपने परफॉर्मेंस से सबका को दीवाना बना दिया।
नियामर करबाक ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि याना और सरनजीत जैसे युवाओं ने मिल कर इस तरह के इवेंट का आयोजन किया है और स्थानीय डिजाइनर्स और बुनकरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का इतना बड़ा मंच दिया।
कृषि, युवा और खेल के संसदीय सचिव लिका साया ने नबन अक्का के कलेक्शन का रैंप पर प्रदर्शन किया। फैशन शो का समापन इवेंट की आयोजक व डिजाइनर याना नोगबा के कलेक्शन के साथ हुआ। याना नोगबा के कलेक्शन में पारंपरिक और मॉर्डन बोहा लुक का समिश्रण था।