Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कृष्ण अत्री का प्रशासन द्वारा अनशन तुड़वाने के विरोध में छात्रों ने फूंका खट्टर का पुतला

कृष्ण अत्री का जबरन एसडीएम बेलिना ने तुड़वाया आमरण अनशन
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अगस्त:
पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री का एसडीएम बेलिना ने 30 अगस्त को जबरन आमरण अनशन तुड़वा दिया और पुलिस बल की सहायता से उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया तथा बीके अस्पताल में उनका सही से ईलाज नही किया जा रहा है। जिसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने खट्टर सरकार पर तानाशाही और दमनकारी सरकार का आरोप लगाते हुए बीके चौक पर विरोध करके मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह बीके अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आमरण अनशन पर बैठे हुए एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री का मेडिकल चेकअप करने पहुंची थी। कृष्ण अत्री का मेडिकल चेकअप करने के बाद शाम को डॉक्टरों ने रिपोर्ट सैक्टर-16 पुलिस चौकी भेज दी जिसमें लिखा था कि कृष्ण अत्री को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया जाए। रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम बेलिना मौके पर पहुंची और पुलिस बल की सहायता से कृष्ण अत्री का अनशन जबरन तुड़वाया और उन्हें वहां से जबरन उठाकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक और पूर्व पार्षद योगेश धींगड़ा कृष्ण अत्री से मिलने बीके अस्पताल पहुंचे और उन्हें आश्वाशन दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह छात्र दमनकारी सरकार है जो कृष्ण अत्री जैसे छात्रनेताओं की आवाज को दबाना चाहती है और कृष्ण अत्री इस लड़ाई में कही भी अकेला नही है पूरे प्रदेशभर के छात्र कृष्ण अत्री के साथ खड़े है। कृष्ण अत्री छात्रहितों की मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। जिसके कारण खट्टर सरकार की नाकामी पूरे प्रदेश के छात्रों और जनता के सामने उजागर हो रही थीं क्योंकि खट्टर सरकार ने पिछले 5 सालों में छात्रहितों का जमकर दमन किया है। और कृष्ण अत्री ने पिछले 5 सालों में सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर सामना किया है तथा कई बार खट्टर सरकार को कृष्ण अत्री के कारण अपने फैसलों को भी बदलना पड़ा है।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कृष्ण अत्री ने जो मांग रखी है वो सभी छात्रहितों में है और जिनका पूरा होना जिले और प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक होगा। खट्टर सरकार ने कृष्ण अत्री की आवाज को दबाने की कोशिश की तो जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेशभर में छात्र खट्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और इस सरकार को सत्ता से बाहर खदेडऩे का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अजित त्यागी, छात्रनेता दिनेश कटारिया, दुर्गेश दुग्गल, विशाल वशिष्ठ, विक्रम यादव, विवेक शर्मा, आयुष, निशांत, अक्षय, हिमांशु, शुभम, अंकित, रजत ठाकुर, रवि दीक्षित, कृष्ण डागर, सौरव, मोंटी, दीपांशु आदि मौजूद थे।


Related posts

मल्होत्रा ने कहा, केंद्र सरकार का 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज उम्मीद के मुताबिक नहीं।

Metro Plus

बीके हाई स्कूल ने बड़े उत्साह से मनाया अर्थ-डे

Metro Plus

ओवरलोड डंपरों पर लगाम न लगाए जाने पर भड़के परिवहन मंत्री, अधिकारियों को पिलाई झाड़, डम्पर कराए जब्त।

Metro Plus