Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

राजकीय आदर्शं विद्यालय ने डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को किया सचेत

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 सितंबर:
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में बच्चों को एक विशेष अभियान चला कर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से सचेत किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अंग्रेजी प्रवक्ता और जे.आर.सी. व एस जे.ए.बी. प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस मौसम में साफ जमा पानी में और यहां तक कि कई बार घर में रखे पानी के बर्तनों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर अंडे दे देते हैं। जो बेहद खतरनाक होता है। घर में पीने के पानी और बर्तनों को ढ़ककर रखें और प्रतिदिन बदलते रहें। डेंगू बुखार होने पर मरीज को ठंड लगने के साथ ही अचानक तेज बुखार आ जाता है। इस बुखार में मरीज के सिर में दर्द बना रहता है और इसके साथ ही मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होने की समस्या भी होती है।
इस मौके पर रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि एक और बुखार चिकनगुनिया, वायरल इन्फैक्शन के कारण मानसून के मौसम के दौरान आम तौर पर होने वाली कुछ बीमारियों में से एक है। यह बीमारी मनुष्यों में चिकनगुनिया वायरस ले जाने वाले मच्छरों के काटने के कारण होती है। ऐडीस इजिप्ती और एडीस एल्बोपिक्टस मच्छर वे हैं जो वायरस लेकर आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों के बारे में कहता है कि अचानक बुखार हड्डियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सरदर्द, नोसिया, थकान, रैशेस आदि चिकनगुनिया के लक्षण है। इसके अलावा इस मौसम में मलेरिया भी तेजी से फैलता है। मनचन्दा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि मलेरिया मच्छरों द्वारा फैलाया गया खतरनाक रोग है। यह प्लासमोडियम नामक पैरासाइट से उत्पादित होता है। मच्छरों से आदमी तक आने के लिए एक एनोफेलीज मच्छर का काटना ही काफी होता है। काटे गए इंसान के खून में जा कर यह पैरासाइट बढऩे लगता है। यह शरीर के रेड ब्लड सेल्स को नष्ट करने लगता है। शुरूआत में ही पकड़े जाने से मलेरिया का इलाज आसानी से हो सकता है। बचाव मलेरिया के खिलाफ एक बहुत ही जरूरी हथियार है। बचाव में जुड़े हुए दो महत्वपूर्ण तत्व है। मच्छरों के काटने से बचाव और बचाव के लिए दवा। बच्चों ने सुंदर पोस्टर्स बना कर मच्छरों से बचे रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्रज्ञा मित्तल, विनोद बैंसला सहित अन्य प्राध्यापकों ने जे.आर.सी. व एस.जे.बी. के डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से सचेत करने के अभियान की सराहना की।


Related posts

DAV Centeanary College में CAA और NRC विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी के डीन जीएल खन्ना ओलंपिक के लिए गठित कमेटी में शामिल, डॉ० प्रशांत भल्ला ने दी शुभकामनाएं

Metro Plus

कच्चा माल बनाने वाली कंपनियों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाए सरकार: वीरभान शर्मा

Metro Plus