Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

तेजाब डालने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 सितंबर:
बेजुबान पशुओं पर अत्याचार के खिलाफ शहर के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय सेहतपुर पल्ला पुल के निकट एक सांड के ऊपर किसी सिरफिरे द्वारा तेजाब डालने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। तेजाब के कारण सांड काफी बुरी तरह झुलस गया है।
यहां की निवासी अर्चना का कहना है कि इस तरह के हादसे इस क्षेत्र में पहले भी कई बार हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे सिरफिरे लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं। लोगों का कहना है इस तरह की हरकत करने वालों को प्रशासन पहचान कर उचित सजा दिलाए और पीडि़त पशु की उचित देखभाल की जाए। आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में राहुल, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, महेंद्र सिंह, टींकू, मनोज, पवन, हेमंत, नागेश्वर व यशवीर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



Related posts

DAV शताब्दी कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदाता रैली का आयोजन

Metro Plus

श्रीराम सोसायटी द्वारा एक छत के नीचे एक साथ 10 हजार विद्यार्थियों ने मनाया गया विजय दिवस

Metro Plus

मानव रचना में किया गया जस्टिस आर.सी. लाहोटी मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन।

Metro Plus