Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Vipul Goel ने ली जीवन में कभी भी Plastic का उपयोग ना करने की शपथ

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 सितम्बर:
प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जीवन में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ ली है। साथ ही अपने होर्डिंग में भी प्लास्टिक की जगह कपड़े को प्राथमिकता देने की बात कही। विपुल गोयल यहां सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में बच्चों की संस्था स्मार्ट काइट द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पोलोथीन बंदी के लिए चलाए गए अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस सामाजिक ड्राईव में स्मार्ट काइट के नन्हें वालेंटियरों ने पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए सेक्टर-15 के सभी घरों में जाकर प्लास्टिक से होने वाली हानि से लोगों को अवगत कराया। इस नेक काम में बाकी बच्चों के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल के पुत्र कबीर गोयल ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण के ये नन्हें सिपाही बड़ी जिम्मेदारी निभाते-निभाते कहीं जिंदगी की दौड़ में पिछड़ ना जाएं इसके लिए स्मार्ट काइट संस्था बच्चों के शिक्षा से लेकर उनके समग्र विकास के लिए पूरा खाका तैयार कर महीने भर एक्टीविटीज करती है। हर महीने के दूसरे सप्ताह में बच्चों की शिक्षा और जनरल अवेयरनेस की कक्षाएं दी जाती है और तीसरे सप्ताह में बच्चों को बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज की ट्रेनिंग दी जाती है। स्मार्ट काइट टू-वे कार्यक्रम संचालित करती है। पहले तो बच्चे पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को संदेश देते हैं और दूसरे बच्चों को खुद ट्रेंनिंग दी जाती है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट काईट एनजीओ द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। श्री गोयल ने कहा कि देश के भविष्य को जो भी तैयार कर रहा है चाहे वो स्मार्ट काइट हो या कोई और वह बधाई का पात्र है। गोयल ने कहा कि देश में हर वर्ष 56 हज़ार टन प्लास्टिक का निर्माण होता है जो देश के वातावरण को गंदा करने का एक बहुत बड़ा कारण है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में प्लास्टिक का उपयोग 3 गुना बढ़ा है। यह गंभीर चिंता का विषय है और पर्यावरण के लिए कितना खतरनाक है इससे सभी अवगत हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि आज के ड्राइव को सफल बनाने के लिए बेटी प्रियंका जिस तरह से मेहनत कर रही है वह बधाई की पात्र है।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि यदि हर घर में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के थैले की जगह एक-एक कपड़े के थैले का उपयोग किया जाए तो हर घर से हर महीने करीब 1 किलो प्लास्टिक की बचत होगी। श्री गोयल ने कहा कि मंगलवार, 17 सितंबर को आदरणीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और प्रधानमंत्री ने संकल्प ले रखा है पूरे देश को स्वच्छ बनाने का। ऐसे में अगर फरीदाबाद प्रधानमंत्री के विचारों को आगे बढ़ाता है तो फरीदाबाद देश का पहला शहर बन जाएगा जो प्लास्टिक फ्र्री होगा जो प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा बर्थ-डे गिफ्ट होगा।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत खुद से करनी चाहिए लिहाजा मैं शपथ लेता हूं कि अपने जीवन में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा और होर्डिंग में भी प्लास्टिक की जगह कपड़े को प्राथमिकता दूंगा। कार्यक्रम में प्रियंका नाम की एक 7 वर्षीय बच्ची ने पर्यावरण संरक्षण पर गीत गाकर सभी का मन मोह लिया।
कम्युनिटी हॉल के कार्यक्रम के पश्चात नन्हें वालेन्टियर मंत्री विपुल गोयल को साथ लेकर सेक्टर- 15 के मार्केट में पहुंचे जहां सभी ने दुकानदारों से प्लास्टिक के उपयोग को बंद कर जूट के थैलों का उपयोग करने की अपील की। इस नेक कार्य की शुरुआत के लिए पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने 2 हज़ार से ज्यादा जूट और कपड़े के थैले बच्चों की संस्था को उपलब्ध कराए ताकि प्लास्टिक के बदले सभी जूट व कपड़े के थैले का उपयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में श्री गोयल ने सेक्टर-15 के पार्क में टाइल्स लगाने के कार्य का भूमि पूजन कर सभी का मुंह मीठा कराया। इस पार्क में सिंचाई के लिए मंत्री विपुल गोयल द्वारा एसटीपी का भी निर्माण कराया गया है जो नालों के गंदे पानी को फिल्टर करके पेड़-पौधों की सिंचाई के उपयोग में लाया जाएगा जिससे 2 हज़ार लीटर पीने के पानी की हर दिन बचत होगी।
इस कार्यक्रम में नवदीप चावला, बीआर भाटिया, प्रियंका, मनोहर पुनयानी, नेहा चावला, हरपाल, राजेश रावत, संजय बत्रा सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए प्रधान, आर.के. चिलाना, विजय शर्मा मेंबर हरियाणा खादी बोर्ड, करण सिंगला आदि के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।


Related posts

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Metro Plus

ट्विंकल गोयल ने CA बनकर किया ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ का नाम रोशन!

Metro Plus

सैफ्रन पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

Metro Plus