Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 सितम्बर: करीमनगर, तेलंगाना के भीमराव आंबेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम में 17 से 20 सितम्बर 2019 तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की 42 सदस्यीय हरियाणा की किकबॉक्सिंग टीम में फरीदाबाद जिले के 21 खिलाडियों का चयन किया गया है।
फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग संघ एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाडियों का चयन उनके पिछले राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्हें पूरी उम्मीद है की इस बार भी खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगेज्ञ
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की इस प्रतियोगिया के लिए फरीदाबाद से भागीरथ शर्मा एवं सचिन गोला को टीम कोच नियुक्त किया गया है। रेफरी के तौर पर गुरुग्राम से सुश्री सीमा सैनी, रोहतक से दीपक कुमार एवं टीम मैनेजर मुकुल एवं नेहा सैनी की नियुक्ति की गई है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर निगम खेल परिसर, एनआईटी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडिय़ों को रोजाना अभ्यास करवाया जा रहा है।
फरीदाबाद के खिलाडियों में कुणाल, मयंक चौधरी, अश्लेषा तायल, कानव, नितिन कुमार, मुकेश कुुमार, मोहित, सुमित, पियूष भाटी, पवित्र छाबरा, परिवेश धनखड़, आरव शर्मा, प्रणव शर्मा, गौरांग शर्मा, ओम तेवतिया, मेधांश सिंह, अंश मेंदीरत्ता, गार्गी भाटिया, हेर्मोनिए भटिया, हरवीन कौर, मोनल कुकरेजा शामिल हैं।
इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं सदस्यों में अशोक चौधरी, आनंद मेहता, वीरभान शर्मा, पवन कुमार नागपाल, एसएन बंसल, सुदर्शन नागर एवं विकास अग्रवाल ने जिले के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी है।
हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग आनंद मोहन शरण आईएएस ने भी प्रदेश के खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी हैं।