Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भूपेंद्र हुड्डा का आह्नान, खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचा लो मौका है

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 सितम्बर:
हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2004 में जब हमारी सरकार बनी, फरीदाबाद को फकीराबाद कहते थे। हमारी सरकार के कार्यकाल में फरीदाबाद और हरियाणा का बड़ी तेजी से विकास हुआ। लेकिन पिछले 5 साल से हरियाणा कर्ज के नीचे दबता जा रहा है। इस सरकार में कोई भी नई परियोजना नहीं आई। श्री हूड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा 8.8 हो गई है। फरीदाबाद से उद्योग पलायन कर रहे हैं, पिछले 2 महीने के अंदर लाखों की संख्या में लोगों की नौकरियां चली गई हैं। हरियाणा बनने से लेकर 2014 तक कुल कर्ज 60 लाख करोड़ था जो इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में एक लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बहुत सारी यूनिवर्सिटी, बहुत सारे कॉलेज बनाए। इन्होंने 5 साल में 1 इंच मेट्रो बढ़ाई हो, 1 इंच रेल लाइन बनाई हो तो बता दें। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर किसी के खाते में डेढ़ लाख रुपये आ गए हो तो भारतीय जनता पार्टी को वोट देना नहीं तो कांग्रेस को ही वोट देना। सन 2015 तक देश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था। लेकिन आज अपराध में नंबर वन है, बेरोजगारी में देश में नंबर वन हो गया। हरियाणा में सरकारी नौकरियां लगाने का भ्रष्टाचार चरम पर है। देश में हरियाणा ऐसा राज्य है जहां भर्ती बोर्ड के चेयरमैन को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया गया। मास्टर की डिग्री लेने वालों को चपरासी लगाया जा रहा है। राज्य में भर्ती किये 80 एसडीओ में से 2 हरियाणा से बाकी बाहर से लिये गए। क्या हरियाणा में योग्य युवाओं की कमी है।
श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों की पेंशन पांच हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों, विकलांग और विधवाओं की पेंशन पुराने सिस्टम पर बहाल की जाएगी और हर घर से योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार एक धोखा है, हरियाणा बचा लो एक मौका है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा के लोग परेशान हो चुके हैं। झूठ पर झूठ, धोखे पर धोखे किस सरकार ने जनता को दिए हैं। गरीब, कमजोर, मजदूर बेरोजगार घूम रहा है। कुमारी शैलजा ने कहा कि यह सरकार स्मार्ट सिटी की बात करती है मुझे कोई एक व्यक्ति बता दें कि स्मार्ट सिटी का मतलब क्या होता है और वह स्मार्ट सिटी कहां बनाई गई है। हम जब फरीदाबाद में प्रवेश करने लगे तो हमें मेट्रो दिखाई दी, फ्लाईओवर दिखाई दिए, हाईवे सिक्स लेन दिखाई दिया जो हमारी सरकार में बने थे। उसके बाद हमने जब इधर उधर देखने की कोशिश की तो खुदी सड़क दिखी, धूल धक्कड़ दिखा और बंद फैक्ट्रियां दिखीं। इस सरकार के कार्यकाल में 270 बड़े उद्योग बंद हो चुके हैं। हजारों लाखों युवा बेरोजगार हो चुका है लेकिन इस सरकार को किसी की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी तो कोई झूठे वादे नहीं लोगों को रोजगार, सुरक्षा और विकास मिलेगा। उन्होंने लोगों से कहा कांग्रेस का झंडा उठा लो परिवर्तन का समय आ चुका है, आपके दुख दर्द निश्चित तौर पर दूर होंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि आप लोग चाहेंगे तो निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इस सरकार में सभी की हिस्सेदारी होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में परिवर्तन की बयार चल पड़ी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, ए.सी. चौधरी, विधायक ललित नागर, उदयभान, रघुबीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, विजय प्रताप, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, योगेश गौड़, गौरव ढींगड़ा, जे.पी. नागर, प्रवक्ता विजय कौशिक, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उप-महापौर राजेंद्र भामला, योगेश ढींगड़ा, विजेंद्र मावी, पराग शर्मा, सुमित गौड़, नीरज शर्मा, जगन डागर, बलजीत कौशिक, रेणु चौहान, वरुण तेवतिया, इरशाद कुरैशी, विकास वर्मा, राजेश खटाना आदि मौजूद थे।


Related posts

Kundan Green Valley के विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Metro Plus

हिमाचल के बाद अब हरियाणा में बनेगी कांग्रेस सरकार: आफताब अहमद

Metro Plus

एसआरएस ग्रुप तथा निवेशकों की हुई बैठक के निकल सकते है सकारात्मक परिणाम

Metro Plus