Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

पलवल से आने वाली छात्राओं को मिलेगा बस सेवा का लाभ

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 सितम्बर:
हरियाणा राज्य परिवहन ने जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद की छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा की शुरूआत की। यह विशेष बस पलवल बस अड्डे और फरीदाबाद में विश्वविद्यालय परिसर तक एक-एक बार सुबह शाम चलेगी।
इस मौके पर कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू होने पर राज्य सरकार विशेष रूप से परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से पलवल से आने विश्वविद्यालय आने वाली छात्राओं को फायदा होगा। हरियाणा परिवार की छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा के अंतर्गत पहली बस आज कुलपति प्रो० दिनेश कुमार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर में पहुंची। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ० सुनील कुमार गर्ग, युवा एवं संस्कृति मामलों के निदेशक डॉ० प्रदीप डिमरी तथा डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० सोनिया बंसल भी उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि छात्राओं के लिए शुरू की गई विशेष बस सेवा सप्ताह के सभी कार्य दिवसों के दौरान उपलब्ध रहेगी। छात्राओं के लिए विशेष बस पलवल बस अड्डे से प्रतिदिन सुबह 8 बजे फरीदाबाद के सैक्टर-6 स्थित जे.सी.बोस विश्वविद्यालय परिसर तक चलेगी और शाम को 4 बजे पुन: विश्वविद्यालय परिसर से पलवल बस अड्डे तक चलेगी। बस सेवा छात्राओं के लिए नि:शुल्क रहेगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि पलवल से आने वाली छात्राओं के लिए उचित बस सेवा न होने का मामला कुछ समय पहले उनके संज्ञान में आया था। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू होने से उन्हें सुरक्षित परिवहन उपलब्ध होगा तथा उनका काफी समय भी बचेगा। कुलपति ने बताया कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय प्रदेश के अग्रणीय तकनीकी विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय में लगभग पांच हजार विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है। जिसमें छात्राओं की बराबर की भागीदारी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला है और तकनीकी तथा विज्ञान पाठ्यक्रमों में भी लड़कियों की संख्या बड़ी है।
डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० सोनिया बंसल ने बताया कि छात्राओं के लिए पलवल से विश्वविद्यालय तक सीधी बस न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें बस के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। जिसके कारण उनके समय और पढ़ाई का काफी नुक्सान हो रहा था। छात्राओं के हितों को देखते हुए कुलपति द्वारा मामला परिवहन विभाग के समक्ष रखने के निर्देश दिये थे ताकि कोई समाधान निकाला जा सके। इस प्रकार परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवा शुरू करके छात्राओं के हित में बड़ा निर्णय लिया गया है।


Related posts

प्राकृतिक और पौधे ही हमें जीवन देते हैं: स्वामी शिवम हंस

Metro Plus

फरीदाबाद के सरकारी कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 20 परसेंट सीटें: राजेश नागर

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जैसी संस्कारशाला सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में खुलनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus