Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley के बच्चों ने तलवारबाजी में परचम लहराया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़/पंचकुला News 21 सितम्बर:
पंचकुला में संपन्न हुई एसजीएफआई राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जिले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 6 सिल्वर, 8 ब्रोंज पदक जीत कर कुंदन ग्रीन वैली के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता 13 से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
तलवारबाजी प्रशिक्षक दलीप ने बताया की अंडर-19 में गोल्ड और सिल्वर पदक जीता वहीं अंडर-17 में टीम ने सिल्वर और ब्रोंज पदक जीता। टीम में नकुल, दीपक, गौरव, बबली, प्रिया, आकाश, दुष्यंत, दीपांश, श्रेयित, और यश वत्स शामिल थे। जीत कर लौटे खिलाडिय़ों को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के निदेशक भारत भूषण शर्मा ने माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया एवं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनको एवं उनके अभिवावकों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भारत शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रबंधन एवं कोच को भी सम्मानित किया।
डीइओ फरीदाबाद और एइओ फरीदाबाद ने भी सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और यह भी बताया की इस सफलता के पीछे पिछले 7 साल से जो शाम के समय कुंदन ग्रीन वैली के प्रांगण में जो मेहनत कराई जाती है यह उसी का परिणाम है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालो से फेंसिंग नेशनल कैंप का आयोजन भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में ही हो रहा है।


Related posts

J.P. Malhotra was presented Letter of Commendation by Honble Minister of State Government of India

Metro Plus

मैट्रो को लेकर मंत्री पुत्र देवेंद्र चौधरी ने किया कांग्रेस नेताओं पर पलटवार

Metro Plus

विजय दशमी की इस परम्परा को बनाए रखना चाहिए: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus