Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादरोटरीहरियाणा

Rotary Club Mid Town ने की आईसीआरए स्कूल में बच्चों को किताबें वितरित

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अक्टूबर:
रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन द्वारा आईसीआरए पब्लिक स्कूल में Nursery, LKG, UKG, से लेकर चौथी कक्षा के बच्चों को 950 किताबें वितरित की गई। प्रोजैक्ट कार्डिनेटर चार्टर प्रधान रो० जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि यह पुस्तकें रोटरी के भारत साक्षरता अभियान के तहत वितरित की गई हैं।
इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के प्रधान जे.पी. सिंह मक्कड़ ने बताया कि रोटरी पहले से ही इसी स्कूल में सिंगर स्किल डेवलपमैंट सैंटर चला रहा है। जिसमें आस-पास की 40 लड़कियां सिलाई संबंधी प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस सैंटर का उद्वेश्य इन बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि ये अपनी आजीविका स्वयं कमा सकें। स्कूल की प्रिंसीपल सुश्री जैन व श्री हसन अली ने रोटरी द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम तथा सिलाई मशीनों के वितरण के कार्यक्रम की सराहना करते आगन्तुकों का इस संबंध में आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर सर्वश्री सतीश गोंसाई, प्रतिभा, दिनेश जांगड़, हेमा, एच.एस. मलिक, जे.पी. मल्होत्रा, जी.पी.एस. चौपड़ा, नरेश शर्मा, पंकज गर्ग, विजय राघवन, सुधारी, नुपुर जैनी, विभा खोसला, सतविन्द्र कौर, यशौदरा चौहान, जे.पी. सिंह मक्कड़, मीता, अमरजीत सिंह लाम्बा व क्लब के सभी सदस्यों का विशेष रूप से योगदान रहा।



Related posts

विवाह समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं ले सकते: जितेन्द्र यादव

Metro Plus

CAA का मकसद शरणार्थियों को बसाना है, किसी की नागरिकता छीनना नहीं: विहिप

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में बच्चों ने लिया स्वच्छ भारत अभियान में अपनी पूरी भागीदारी निभाने का संकल्प

Metro Plus