Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna का झंडा विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में लहराया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 अक्टूबर:
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान शहर और राष्ट्र को सुरक्षित बनाने वाले लोगों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज डत्क्ब्द्ध के प्रोफेसर डॉ० नरेश शर्मा ने हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे ठंडे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशयर का दौरा किया। शहीद शशिकांत शर्मा के भाई डॉ० नरेश शर्मा सियाचिन ग्लेशियर में अपने भाई के माल्यार्पण समारोह के लिए कई विपत्तियों का सामना करते हुए गए पहुंचे। यह यात्रा भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ;च्टैडए न्ल्ैडए ।टैडए ल्ैडए ैडए टैडए ।क्ब्द्ध की विशेष अनुमति से की गई थी।
इस यात्रा के दौरान डॉ० नरेश शर्मा ने सियाचिन ब्रिगेड के कमांडेंट को मानव रचना ध्वज प्रदान किया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के लिए यह गर्व की बात है कि यह झंडा सियाचिन ब्रिगेड के हेड क्वार्टर में रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन शशिकांत शर्मा को उनकी वीरता, कर्तव्य के प्रति समर्पण और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए सेना पदक दिया गया था। शशिकांत शर्मा अक्तूबर 1998 में देश की सेवा करते हुए सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए थे।


Related posts

योग शरीर की हर कोशिका को स्वस्थ और बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है: चिलाना

Metro Plus

गुटबाजी का शिकार हुआ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का कार्यक्रम

Metro Plus

मोदी की सरकार शहर में जल संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम: बलजीत कौशिक

Metro Plus