Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सोनल गोयल ने बंधवाड़ी स्थित कचरा प्लांट का किया दौरा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 अक्टूबर:
नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल मैसर्स इकोग्रीन गुरूग्राम, फरीदाबाद प्राइवेट लिमिटेड के बंधवाड़ी स्थित ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट का सुबह अचानक निरीक्षण करने पहुंच गई। नगर-निगम के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम, मुख्य अभियंता डी.आर.भास्कर, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र कर्दम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर, नगर-निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त निगम आयुक्त वाई.एस. गुप्ता, मुख्य अभियंता एन.डी. वश्ष्ठि, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, कार्यकारी अभियंता सौरभ नैन, सलाहाकार रागिनी जैन और इकोग्रीन कंपनी के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट डेविड, वरिष्ठ महाप्रबंधक रवि त्रिवेद्वी, प्लांट हेड सुमित और कंपनी के मुख्य आप्रेशन अधिकारी राजेश भी मौके पर उपस्थित थे।
इस मौके पर प्लांट का निरीक्षण करने के बाद प्लांट के परिसर में ही निग्मायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में इकोग्रीन प्रतिनिधियों ने जब बंधवाड़ी प्लांट को पर्यावरण विभाग की ओर से क्लीयरेंस होने की बात कहीं गई तो निग्मायुक्त ने इससे पहले के कार्य अभी तक शुरू न किए जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने निगम अधिकारियों को कंपनी के कूड़ा ढोने वाले वाहनों के मूवमेंट की जीपीएस सिस्टम से प्रतिदिन मोनिटरिंग करने के आदेश भी दिए। बैठक में कंपनी की ओर से बताया गया कि ताजा कूड़े के ट्रीटमेंट के लिए समुचित स्थान का चयन कर इसमें ग्त 5 अक्टूबर से 400 टन प्रतिदिन फरीदाबाद से 200 टन तथा गुरूग्राम से 200 टन कूड़े की ट्रीटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एनजीटी के आदेशानुसार पुराने कूड़े को उल्ट कर पलटना भी शुरू कर दिया गया है। इको ग्रीन की ओर से बैठक में यह भी बताया गया है कि 300 टन कूड़े को प्रतिदिन उल्ट-पुल्ट करने की क्षमता वाली मशीनें 4 सप्ताह के अंदर-अंदर प्लांट में आ जाएगी। निग्मायुक्त ने बताया कि 150 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता वाली लीचेट शोधक प्लांट की मशीनरी और 150 लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाली कूड़े से ईंधन बनाने की मशीन भी ठीक ढंग से कार्य करती पाई गई। इको ग्रीन कंपनी की ओर से बताया गया कि लीचेट शोधक प्लांट में डीटीआरओ सिस्टम मशीन भी लगाने के लिए आदेश दिए जा चुके है। जिससे कि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके और यह मशीन 8 सप्ताह में लगा दी जाएगी।
इस मौके पर सोनल गोयल ने बताया कि लीचेट कूड़े से निकलने ध्रिसने वाले गंदे पानी को इक्टठा करने के लिए मौके पर 7 टैंक लगे हुए पाए गए जोकि 40-40 घन मीटर भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि कूड़े की अलग-अलग छंटाई करने के लिए 500 टन प्रतिदिन क्षमता की मशीन मौके पर लग चुकी है और इसने कार्य करना शुरू भी कर दिया है। बैठक में निगमायुक्त द्वारा निर्धारित खत्तों से कूड़ा न उठाए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई तो इको ग्रीन की ओर से विश्वास दिलाया गया कि सभी खत्तों से दिन में दो बार कूड़ा उठाया जाएगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड और नगर-निगम फरीदाबाद के बीच हुए एग्रीमेंट की पालना में पांच टन ग्रीन बेस्ट इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड को भेजने के निर्देश भी निग्मायुक्त ने बैठक में दिए।


Related posts

पत्रकार नवीन गुप्ता को मातृशोक : रस्म पगड़ी वीरवार 29 सितंबर को

Metro Plus

सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले में पत्रकारों और पुलिसकर्मियों में तनातनी क्यों?

Metro Plus

सुमित गौड़ ने होली मिलन समारोह के मंच पर किया सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं को एकजुट

Metro Plus