Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विधानसभा क्षेत्र की करीब 33 प्रतिशत सड़कों का कार्य पूरा हो गया है: त्रिखा

Metro Plus से Naveen Guptaकी रिपोर्ट
Faridabad News, 10 अक्टूबर: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा का अगला लक्ष्य बडख़ल विधानसभा में मिशन पानी रहेगा। इसके तहत क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ सीवर लाइनों को दुरूस्त बनाया जाएगा। वे आज विधानसभा क्षेत्र के एनएच तीन स्थित ईएसआई चौक पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने जनसभा में उपस्थित लोगों के समक्ष अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की करीब 33 प्रतिशत सड़कों का कार्य पूरा करा दिया। इनमें सारन रोड़ के साथ-साथ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की अनेक सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा गलियों में इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई गईं। वहीं हर गली में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि उनके अथक प्रयासों से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का अपना सब डिवीजन है। अपनी अलग तहसील है तथा अपना अलग पासपोर्ट केंद्र कार्यरत है। वहीं नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का फिर से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के सभी पार्कों, दशहरा ग्राउंड व रोज गार्डन का सौंदर्यकरण कराया गया। इसके अलावा क्षेत्र में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट यूनिविर्सटी को मंजूरी दी गई।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने आने वाली योजनाओं के बारे में कहा कि उनका फोकस अब मिशन पानी पर रहेगा। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति व सीवर निकासी की सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। वहीं क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे रोपे जाएंगे, जिससे लोगों का रहन-सहन और बेहतर हो सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बल्लभगढ़ में होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें तथा भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटों से विधानसभा पहुंचाएं।
इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, राजेश भाटिया, अजय भाटिया, सुरेंद्र पंडित, कंवल खत्री, लक्ष्मण भाटिया, राहुल अदलक्खा, बिशम्बर भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, बी.आर.भाटिया, एस.पी. सिंह, जितेंद्र सिंह सौढ़ी, ओ.पी. मदान, लोचन भाटिया, एम.पी. भाटिया, जगदीश भाटिया, यशपाल, अमित अरोड़ा, ओमप्रकाश धींगड़ा, आनंदकांत भाटिया, वेद भाटिया, सुधा भाटिया, हजारी लाल तथा मुकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से पढ़ाई जाएगी अंग्रेजी

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों की फुल ड्रेस रिहर्सल में शानदार प्रस्तुति

Metro Plus

बल्लभगढ़ को बलरामगढ़ किए जाने से शहर के 95 फीसदी लोग नाराज

Metro Plus