Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा सरकार ने किया गरीबों व झुगिगयों को उजाडऩे का काम: लखन सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 अक्टूबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल के राज में भाजपा ने गरीबों व झुग्गियों को उजाडऩे का काम किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों के आशियाने बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने फरीदाबाद से एक ऐसे बाहरी धन कुबेर व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर भेजा है, जिसे फरीदाबाद की झुग्गी-झोंपडी व कालोनियों में व्याप्त समस्याओं का ज्ञान तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आम गरीब आदमी की आवाज को बुलंद करने का काम किया है, इसी का परिणाम था कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में उस समय के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झुग्गी-झोंपडी और कालोनियों सड़क, सीवर, पानी, बिजली आदि सभी मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया था, लेकिन आज भाजपा राज में यहां के लोग अपनी समस्याओं को लेकर धरने प्रदर्शन तक करने को मजबूर है।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर इस बार उन्हें विधायक बनने का मौका मिला तो इन कालोनियों में समस्या नाम की चीज नहीं रहेगी। श्री सिंगला आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कृष्णा नगर, अजरौंदा, शिव कालोनी सहित अनेकों क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का जहां फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया वहीं उन्हें पगड़ी बांधकर अपने भरपूर समर्थन देने का भी आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में शुरु की गई योजनाओं को भाजपा सरकार ने एक तरह से बंद ही कर दिया है। गरीबों को दिए गए 100-100 गज के प्लाटों की योजना को बंद कर प्रदेश में कई हजार बीपीएल कार्डधारक के नाम बीपीएल सूची से काटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले की हर समस्या से वाकिफ है तथा वर्षाे से यहां की गलियों में रहकर हर समस्या के लिए आवाज उठाते रहे है।
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अब एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में लहर चल निकली है और कांग्रेस सरकार बनने पर फरीदाबाद क्षेत्र में रहने वाले लोगों का योजनाबद्ध तरीके से समुचित विकास किया जाएगा।


Related posts

साईकल यात्रा बनाम शवयात्रा: कांग्रेस का कल्चर नहीं आ रहा है समझ

Metro Plus

सरकार सूचना आयोग मे जजों, वकीलों ,पत्रकारों व बुद्विजीवियों को बनाए सूचना आयुक्त नियुक्त: डॉ० ब्रहमदत्त

Metro Plus

Vocational Service via ROTARY 4-Way Test

Metro Plus