मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हेड ब्वाय, हेड गर्ल और विभिन्न सदनों के कप्तान नियुक्त किए गए। शपथ समारोह का आरंभ मंत्रोच्चारण व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया।
इस मौके पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह ने सभी का मंच पर स्वागत किया और कहा कि छात्र पदाधिकारी पद की गरिमा व प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करें।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन टी. एस. दलाल ने नव परिषद के सदस्यों को बैज व ध्वज द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा छात्रों को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जाती है, ताकि वे स्कूल परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभा सकें।
समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान चारों तरफ प्रसन्नता का माहौल था। विद्यालय की छटा दर्शनीय थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन-मोह लिया।
हेड ब्वाय गौरव पांडे व हेड गर्ल मैथिली रानी ने कहा कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वाह करेंगे।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय मैनेजर प्रयास दलाल ने किया जिसमें उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे देश के भावी निर्माता हैं।