Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Asha Jyoti Vidyapeeth में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अक्टूबर:
आशा ज्योति विद्यापीठ में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के दांतों की जांच की गई। शिविर में जांच के लिए डॉ० पंक्ति कुकरेजा, डॉ० दीपिका और डॉ० रूचिका गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में नर्सरी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक के बच्चों के दांतों की पूरी तरह जांच की गई और जिन बच्चों के दांतों में कमी या बिमारी पाई गई उन बच्चों को दवाइयां भी दी और दांतों को स्वस्थ्य व चमकिले रखने के उपाय भी बताए गए। वही शिविर में जांच कर रहे डॉक्टरों ने बच्चों को बताया की हमें अपने दांतों को सुबह और शाम रोजाना साफ करना चाहिए और समय-समय पर डॉ० के पास जाकर जांच करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की हमें खाने में मीठी चीजों, चोकलेट आदि अधिक मात्रा में नहीं खानी चाहिए क्योंकि ये दांतों को नुक्शान पहुंचाती है। वही उन्होंने बताया की जब खाना खाते है कुछ खाना हमारे दांतों बीच फंस जाता है जिसके कारण हमारे दांत खराब हो जाते हैं इसलिए हमें हमेशा अपने दांतों की सफाई करनी चाहिए।
इस शिविर में विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने दांतों की जांच करवाई। वही इस कैंप में विद्यालय की प्रधानाचार्या इन्दु अग्रवाल ने शिविर में आए सभी डॉक्टरों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके इस समाजिक सेवा भाव की खूब सराहना की। उन्होंने कहा की जीवन में पहला सुख निरोगी काया है अगर आंखें गई तो संसार गया। दांत गए तो स्वाद गया और कान गए तो जीवन का रस गया। इसलिए हमें स्वस्थ्य रहना चाहिए।



Related posts

80 के हुए प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Metro Plus

सौरभ राघव बने करणी सेना के जिलाध्यक्ष।

Metro Plus

हाईवे के पुलों के निर्माण को गति देने के लिए कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Metro Plus