समाज के लिए घातक है सोशल मीडिया: केतकर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 6 मई: सोशल मीडिया के प्रभाव ने डेस्क रिपोर्टिंग को बढ़ावा दिया है, जोकि सामाजिक दृष्टिकोण से घातक है। कोई भी व्यक्ति कल्पना के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से रिपोर्टिंग करने लगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में आसानी से दुष्प्रचार किया जा सकता है। यही कारण है कि आज की पत्रकारिता संक्रमण काल से गुजर रही है, इसलिए पत्रकारों को अपने विवेक, संयम व कौशल के आधार पर पत्रकारिता करनी होगी। यह विचार अंग्रेजी साप्ताहिक आग्रेनाईजर समाचार पत्र के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद एवं विश्व संवाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान भवन में आयोजित श्रीनारदमुनि जयंती के अवसर पर व्यक्त किए।
इससे पहले श्रीनारद मुनि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि निगमायुक्त अशोक शर्मा, श्री केतकर, उद्योगपति केसी लखानी, राजेश कुमार, क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल एवं महासचिव संजय कपूर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने की। इस मौके पर शहर के जाने-माने उद्योगपति लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन केसीलखानी, संघ के उत्तर क्षेत्र के संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, संघ के विभाग कार्यवाह गंगाशंकर मिश्र, संघ के जिला कार्यवाह अजीत जैन, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहप्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार, एसआरएस गु्रप के चेयरमैन डा. अनिल जिंदल, जेके गर्ग, उद्योगपति बीआर भाटिया, क्राऊन ग्रुप के वाईस चेयरमैन जेपी गुप्ता, शिक्षाविद्व सीबी रावल, जेपी मल्होत्रा, शिक्षाविद्व एसके गर्ग, एमपी रूंगटा, कवि दिनेश रघुवंशी, सीएल जैन, नयनपाल रावत, मनमोहन गुप्ता, गोपाल शर्मा, दिनेश अग्रवाल, एमसी मित्तल, पदमश्री ब्रहमदत्त, रतनलाल रोहिल्ला, फिल्म अभिनेत्री महिमा बख्शी, अनीशपाल, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, आनंदकांत भाटिया एवं राजेश आर्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन दीपक गौतम एवं मुकेश वत्स द्वारा किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम आयुक्त अशोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से श्रीनारद मुनि जी मौके पर जाकर रिपोर्टिंग किया करते थे, आज के पत्रकारों को भी उनसे प्रेरणा लेते हुए मौके पर जाकर रिपोर्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने अपनी ओर से पत्रकारों को अनेक टिप्स भी दिए।
क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने कहा कि संगठन के गठन का उद्देश्य पत्रकारों के हित में काम करना है। उन्होंने क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष श्रीनारदमुनि जयंती पर पत्रकारों के सम्मान में पुरस्कार दिए जाएंगे, इसमें 51 हजार रुपए का लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार भी शामिल होगा। सभी पुरस्कारों में स्मृति चिन्ह के साथ नकद राशि भी दी जाएगी। इससे पत्रकारों में उत्साह की वृद्धि होगी। क्लब के कोषाध्यक्ष प्रीतपाल माटा, प्रचार सचिव खेमचंद गर्ग एवं शकुन रघुवंशी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।