Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त Sonal Goel ने वल्लभ भाई पटेल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
फरीदाबाद नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने कहा कि लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ही वह महान व्यक्ति थे, जिन्होंने अखंड भारत के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान दिया है। सरदार पटेल की ही देन है कि आज भारत में अनेक भाषा, धर्म के लोग एक होकर रहते है। नगर-निगम प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एन.आई.टी. स्थित नगर-निगम सभागार के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में उपस्थित निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि 500 से अधिक देसी रियासतों का भारत में विलय एक असंभव काम था। जो सरदार पटेल ने अपने दम पर करके दिखाया था। इससे पूर्व निगमायुक्त सोनल गोयल ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस समारोह के दौरान निगमायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में निगम अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने सत्य निष्ठा से शपथ ली कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वे स्वयं को समर्पित करेंगे और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य द्वारा संभव बनाया जा सका है। इन सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सत्य निष्ठा से योगदान करने का भी संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने सिगनेचर प्लेज वाल पर अपने-अपने हस्ताक्षर करके राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
इस मौके पर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। राष्ट्रीय एकता न केवल एक मजबूत देश के गठन में मदद करते है, बल्कि लोगों के विकास को भी प्रोत्साहित करते हैं। उक्त समारोह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैट्रो मोड़, एन.आई.टी. फरीदाबाद के स्कूली छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकॉन, गगनदीप सिंह, मुख्य अभियंता डी.आर.भास्कर, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम सहित निगम के अनेकों अधिकारी व सैकड़ों पुरूष व महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे।



Related posts

DLF Industries Association started a special Swacch Bharat Abhiyan

Metro Plus

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया डॉ० राजेश भाटिया का जन्मदिवस

Metro Plus

पंकज सिंगला को भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

Metro Plus