Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा ने ब्लू बर्ड विद्यालय के साथ मिलकर वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
ब्लू बर्ड सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम की मुख्यातिथि नवनिर्वाचित विधायिका सीमा त्रिखा रहीं। विधायिका का स्वागत विद्यालय के डॉयरेक्टर रमेश दत्ता व सुमन दत्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति पर माला अर्पित करके की गई। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता के अवसर पर राष्ट्रीय गीत व भाषण प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर मुख्यातिथि सीमा त्रिखा ने कहा कि लौहपुरूष सरदार पटेल के दृढ़ इरादों के चलते ही भारत एक अखंड देश बन पाया। जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर देश की एकता व अखंडता को अक्षुंण बनाए रखने के लिए शपथ लेनी चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नलिनी मोहन ने शिक्षकगणों व छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर देश की अंखडता के लिए शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया व विधायिका के आगमन हेतु आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय से पटेल चौक पर पटेल की प्रतिमा तक ले जाया गया। जिसमें नरेंद्र भड़ाना, नवनिर्वाचित विधायिका सीमा त्रिखा तथा स्कूल प्रबंधकों द्वारा वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से जनसाधारण को देश की एकता, अंखडता और सुरक्षा का सन्देश दिया। निबंध प्रतियोगिता व वाद-विवाद का आयोजन भी विद्यालय द्वारा किया गया।


Related posts

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड़ शो

Metro Plus

FPSC की वाद-विवाद प्रतियोगिता में रावल स्कूल ने बाजी मारी।

Metro Plus

प्राकृतिक और पौधे ही हमें जीवन देते हैं: स्वामी शिवम हंस

Metro Plus