Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस हुड्डा के नेतृत्व में निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका: लखन सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 नवम्बर:
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मिठाईयां बांटकर शहर के लोगों खुशी का इजहार किया गया।
इस दौरान व्यापारियों ने लखन सिंगला का मुंह मीठा कराते हुए इसे कांग्रेस हाईकमान का ऐतिहासिक निर्णय करार दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस हाईकमान ने विधायक दल का नेता चुनकर जो कदम उठाया है। उससे प्रदेशस्तर पर कांग्रेस मजबूत होगी और 2024 में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस मौके पर श्री सिंगला ने कहा कि चौ०भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की कुशल राजनीति सोच का ही परिणाम है कि हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस सरकार बनाने में चूक गई हो, लेकिन पार्टी चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा सरकार के हर जनविरोधी फैसले का डटकर विरोध करेंगी और जनता की आवाज को पहले की तरह बुलंद करने का काम करेगी।
इस अवसर पर श्री सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में भी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए अब कड़े फैसले लिए जाएंगे और कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, सतीश ठाकुर, आकाश सैनी, संदीप वर्मा, विजय भीमबस्ती, ओमबीर भाटी, नेमचंद गर्ग, रोहित गोयल, रमेश गुप्ता, विजय सिंगला, महेंद्र सिंगला, नवल किशोर गोयल, राजेंद्र गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

बार काउंसिल के चुनावों में सुरेंद्र शर्मा ने विजय पताका फहराई

Metro Plus

जिस घर में भगवान खुश होते हैं तो बेटी बनकर जन्म लेते हैं

Metro Plus

लॉयंस क्लब डफोडिल द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाण पत्र बांटे गए

Metro Plus