Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त सोनल गोयल ने खुले में निर्माण सामग्री पाए जाने पर भवन मालिकों के किए चालान

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad New, 2 नवम्बर:
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्थिति में पहुचने के दृष्टिग्त फरीदाबाद नगर-निगम ने इसको नियन्त्रित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया हुआ है। पिछले चार-पांच दिनों में निगम के तीनों जोनो में कूड़ा जलाने वाले छ: व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। छ: स्थानों पर कूड़े में लगी हुई आग को बुझाया गया है। 30 व्यक्तियों के विरूद्ध कूड़ा फैलाने के जुर्म में चालान किए गए हैं। ग्त 28 अक्टूबर से लेकर आज सुबह तक स्वीपिंग मशीन के माध्यम से निगम के तीनों जोनो में 118 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई है। इसके इलावा सड़कों व मुख्य रास्तों पर पानी का निरन्तर छिड़काव किया जा रहा है। पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। अनेकों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों को रूकवाया गया है। जगह-जगह पर खुले में पड़ी हुई निर्माण सामग्री को ढ़कवाया गया है और भवन मालिकों के चालान भी किए गए हैं।
इस मौके पर निगमायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम की अनेकों टीमें रात को कूड़ा जलाने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए निगम क्षेत्र में निरन्तर गश्त कर रही है। सैक्टर-30 हरिचन्द कॉलोनी निवासी आशीष सुपुत्र गोविन्द, बाटा रेलवे स्टेशन के पास रिजवान सुपुत्र सलीम, बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद ओल्ड निवासी श्रीमती विद्या पत्नी श्री छोटे लाल, प्लाट न०-661 नजदीक हार्डवेयर चौक निवासी अजय गुप्ता, मकान न० सी-51 नजदीक डबुआ सब्जी मंडी निवासी भूपसिंह सुपुत्र डालचन्द, बी.के. चौक के नजदीक प्रवीन रतना सुपुत्र श्री मनोहर लाल रतना से कूड़ा जलाने के जुर्म में 5000-5000 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। बौद्ध विहार पार्क एस.जी.एम. नगर, सैनिक कॉलोनी, बाय पास रोड़, एन.एच.पी.सी. चौक और ओल्ड सब्जी मंडी के क्षेत्र में अन्जान व्यक्तियों के द्वारा कूड़े में लगी पाई गई आग को बुझाया गया है।
इस मौके पर महालक्ष्मी सीमेंट स्टोर 2एच-122, गुलाटी सीमेंट स्टोर 2 जे-136, कुलजीत सिंह 5 जे-105, शंकर सीमेंट स्टोर 2एच-131, मनीष कटारिया 1एच-58, रजनी भाटिया 5जे-128, रघुबीर दयाला फरीदाबाद ओल्ड, निखिल गोपी कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, आशु गुप्ता निवासी मकान न०-390 सैक्टर-19, प्रवीन बंसल मकान न०-515, सैक्टर-16 प्रदीप गुप्ता मकान न० 920 सैक्टर-16 विशाल मल्होत्रा, मकान न०-522, सैक्टर-16 आदित्य मकान न०-582 सैक्टर-16 नरेश मलिक मकान न०-98, सैक्टर-15 एस.डी. प्लाई एन्ड लेमिनेटस, 179 सैक्टर-10 टिपू मकान न०-177, सैक्टर-9-10 डिवाईडिंग रोड़, पाठक ट्रेडर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर 3ई-17 आकाश बिल्डिंग मैटीरियल 2एम-32 फरीदाबाद के खुले में भवन निर्माण सामग्री डालने के जुर्म में चालान किए गए हैं। सैक्टर-9-10 डिवाईडिंग रोड़, 14-15 डिवाईडिंग रोड़, जैड पार्क, सैक्टर-16 स्थित मकान न० 132, 1327, 1488 और अन्य काफी स्थानों पर पड़ी हुई भवन निर्माण सामग्री को निगम की टीमों के द्वारा ढ़कवाया गया है।
इस मौके पर निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों, उद्योगपतियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया जगत, समाज सेवी संगठनों, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, सिविल सोयायटी के लोगों, मजदूर व कर्मचारी संगठनों से यह भी जोरदार अपील की है कि वायु प्रदूषण की वर्तमान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वे नगर-निगम प्रशासन का भरपूर सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्रों में जन जागरण करके कूड़ा जलाने वालों को रोकने खुले में पड़ी हुई भवन निर्माण सामग्री को ढक्कने, चल रहे निर्माण कार्यों को रूकवाने और अनजान व्यक्तियों के द्वारा लगाई गई आग को बुझाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने ऐसा करने वाले व्यक्तियों व घटनाओं के वीडियो व फोटो फोन नं० 9599780982 पर भेजने की भी अपील की है। जिससे कि निगम प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों के विरूद्ध त्वरित प्रभावी कार्यवाही की जा सके।


Related posts

खेल में भी नया मुकाम हासिल करेगा फरीदाबाद: विपुल गोयल

Metro Plus

World Environment Day 2016 – DLF Industries Association

Metro Plus

हरियाणा के विकास ने बदल दी दिल्ली चुनाव की दिशा: राजेश नागर

Metro Plus