Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर 184 लोगों के चालान किए गए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 नवम्बर:
फरीदाबाद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निगमायुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर फरीदाबाद नगर-निगम प्रशासन के द्वारा ग्त 4 नवंबर से आज सायं 4.00 बजे तक निर्माणाधीन भवनों और खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री से संबंधित 990 निरीक्षण किए गए। जिसमें से दोषी पाए गए 169 व्यक्तियों से 7,95,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कूड़ा डालने से संबंधित 356 स्थानों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से 184 लोगों के चालान किए गए। 24 लोगों से कूड़ा जलाने के कारण 85,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके इलावा पिछले तीन दिनों में 25 पानी के टैंकरों से लगभग 400 कि.मी. मुख्य सड़कों व रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया। पेड़ों पर जमीं हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाडिय़ों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है। स्वीपिंग मशीन के द्वारा दो दिनों में 59 किलोमीटर सड़क की सफाई की गई है। इन तीन दिनों के दौरान निगम की टीमों ने निर्माण कार्य रोकने, भवन सामग्री को ढक कर रखने, कूड़ा न जलाने और कूड़ा जलाने वालों व प्रदूषण फैलाने वालों की सूचना निगम प्रशासन को देने के लिए जगह-जगह जन साधारण को प्रेरित भी किया। जिसके परिणाम स्वरूप निगम प्रशासन को प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है।
निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहरवासियों से पुन: अपील की है कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन का सहयोग करे और प्रदूषण फैलाने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हटसप नंबर-9599780982 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर सकें।


Related posts

सर्वोदय हॉस्पिटल द्वारा जीवनदान देने का दावा झूठा निकला: मरीज की मौत हुई

Metro Plus

इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन ने एक अंधे जोडे का विवाह करा सराहनीय कार्य किया।

Metro Plus

Delhi Scholars इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया

Metro Plus