Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

VSS द्वारा नरेन्द्र गुप्ता के अभिनंदन समारोह में कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा का अभिनंदन ना करना भारी पड़ सकता है JP Gupta को!

मूलचंद शर्मा के वैश्य समाज से ना होने के चलते जे.पी.गुप्ता ने उनका अभिनंदन करने से किया इंकार!
वैश्य समाज के लोगों की करोड़ों रूपयों की रकम डकार रखी है जे.पी. गुप्ता ने!
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 नवम्बर:
वैश्य समाज के शहर के धनाढय़ लोगों की एकमात्र संस्था वैश्य समन्वय समिति (वीएसएस) के कार्डिनेटर/संयोजक जे.पी.गुप्ता एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार विवाद का कारण है जे.पी.गुप्ता द्वारा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक नरेन्द्र गुप्ता का अभिनंदन समारोह करना लेकिन कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा का अभिनंदन ना करना। शनिवार, 16 नवम्बर को सैक्टर-12 के सैंट्रल पार्क में यह अभिनंदन समारोह रखा गया है जिसके लिए VSS द्वारा शहर में होर्डिंग बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं। इस अभिनंदन समारोह के लिए संस्था के नाम पर चौधराहट करने वाले जे.पी.गुप्ता द्वारा इस समारोह को रखने का कारण संस्था के सदस्यों को विधायक नरेन्द्र गुप्ता का समाज का व्यक्ति और संस्था का मेंबर होना बताया जा रहा है। बाकायदा इसके लिए जे.पी. गुप्ता द्वारा संस्था के सदस्यों को उनके परिवार के अलावा उनके सगे संबंधियों और नजदीकी रिश्तेदारों को भी समारोह में उनसे विशेष तौर पर आमंत्रित करवाया गया है।
अब बात करते हैं इस समारोह को लेकर उठ रहे विवाद की। VSS के चंद मेंबरों का तो कहना है कि समाज के व्यक्ति का अभिनंदन करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हाल ही में मनोहर सरकार में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से एकमात्र कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा का भी साथ में अभिनंदन होना चाहिए जिनकाफरीदाबाद से मंत्री बनना यहां के लोगों के लिए गौरव की बात होगी। लेकिन बताते हैं कि जे.पी. गुप्ता ने मूलचंद शर्मा के अभिनंदन करने की बात को केवल इसलिए नाकार दिया कि वो वैश्य समुदाय से नहीं हैं। जेपी गुप्ता के इस जातिगत भेदभाव की बात को लेकर वीएसएस के ज्यादातर मेंबर उनसे नाराज/नाखुश हैं।
जे.पी.गुप्ता पर अपनी भड़ास उतारते हुए इन मेंबर्स का दबी जुबान में कहना था कि जे.पी. गुप्ता संस्था में अपनी तानाशाही करने में लगे हैं और किसी की बातों की कोई परवाह नहीं करते हैं। इसको लेकर इन मेंबर्स का मत था कि जब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कृष्णपाल गुर्जर चुनाव जीतकर सांसद और फिर मंत्री बने थे तो इसी जेपी गुप्ता ने सैक्टर-10 में स्थित होटल समर ग्रेंड में
वीएसएस के बैनर तले कृष्णपाल गुर्जर का अभिनंदन समारोह किया था, तब जे.पी. गुप्ता का ये बिरादरीवाद कहां गया था। तब क्या कृष्णपाल गुर्जर जाति से ना होकर वैश्य समाज से थे।
इन बारे में इनका कहना था कि चूंकि कृष्णपाल गुर्जर के चुनाव जीतने से पहले इन्हीं जे.पी. गुप्ता ने ही सैक्टर-10 की पुष्प वाटिका में वैश्य समाज के लोगों की एक महापंचायत बुलाकर अप्रत्यक्ष रूप से कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ बगावत का झंडा उठाया था। लेकिन जब उस झंडे के नीचे वैश्य समाज के लोग नहीं आए तो मजबूरन जे.पी. गुप्ता कृष्णपाल गुर्जर के शरणम् गच्छामी होते हुए उनके ही गीत गाने लगे थे और फिर जे.पी. ने कृष्णपाल गुर्जर की गाज से बचने के लिए उनका अभिनंदन समारोह भी किया था।
जे.पी. गुप्ता द्वारा इन अभिनंदन समारोह के करने का कारण बताया जा रहा है कि जे.पी. गुप्ता ने शहर के लोगों खासकर वैश्य समाज लोगों के करोड़ों रूपये की रकम डकार रखी हैं जिनको वो देने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे लूटे-पिटे लोगों में कुछ तो वीएसएस के मेंबर भी है जिनमें से कई ने जे.पी.गुप्ता के खिलाफ अपनी रकम की वसूली के लिए कोर्ट में केस भी डाल रखा है।
VSS के मेंबर्स का दबी जबान में मानना है कि समाज के लोगों को उनकी रकम ना देनी पड़े इसके लिए जे.पी. उन पर राजनैतिक दवाब पैदा करने के लिए ही इस तरह के अभिनंदन समारोह आयोजित कर अपनी राजनैतिक ताकत दिखाता रहता है। इसके लिए जहां इसने लोगों रकम डकारने के लिए अब विधायक नरेन्द्र गुप्ता को अपने झांसे में लिया हैं वहीं इससे पहले यह पिछली मनोहर सरकार में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री रहे विपुल गोयल की इर्द-गिर्द रहकर अपने आपको विपुल गोयल का खासमखास दर्शाता रहता था और उसकी आड़ में लोगों की रकम हड़पने का काम जारी रखा जोकि अभी भी चल रहा है।
कुल मिलाकर जिस तरह से जे.पी.गुप्ता ने फरीदाबाद से एकमात्र कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा को शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में बुलाने से वीएसएस के मेंबर्स को ही साफ इंकार कर दिया और वीएसएस में उन्होंने अपनी तुगलकशाही चला रखी है, जिसके परिणाम आने वाले दिनों में उनको जरूर देखने को मिलेंगे, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक वैश्य समन्वय समिति (वीएसएस) के कार्डिनेटर/संयोजक जे.पी.गुप्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा को अभिनंदन समारोह में आमंत्रित करने की कोई अधिकारिक सूचना नहीं थी।
अगली खबर में हम आनको बताएंगे कि किस प्रकार से वैश्य समन्वय समिति (वीएसएस) के कार्डिनेटर/संयोजक जे.पी.गुप्ता ने हड़प कर रख है समाज के लोगों की करोड़ों की रकम!


Related posts

लॉकडाउन में CM व मंत्रियों की गाडिय़ों ने फूंक डाला लाखों का तेल! जाने क्यों और कैसे?

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर डॉ.हनीफ कुरेैशी ने किया विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जिले के पहले सोलर पॉवर सिस्टम का उद्वघाटन

Metro Plus

ऑनलाइन हमेशा अच्छा नहीं होता, ये डिजिटल खाई बना रहा है

Metro Plus