Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रॉयल हेरिटेज सोसायटी द्वारा शूटर शिखा नरवाल का स्वागत किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,19 नवम्बर:
रॉयल हेरिटेज सोसायटी सैक्टर-70 द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रॉयल हेरिटेज सोसायटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दोहा कतर में आयोजित 14वें एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली शिखा नरवाल का स्वागत किया। शिखा नरवाल दिलबाग सिंह नरवाल की पुत्री है। सोसायटी के निवासियों ने अपनी सोसायटी की बेटी की इस सफलता के लिए ढोल-नंगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर हौंसला-अफजाई की।
इस अवसर पर आरडब्लयू के प्रधान डीएस त्यागी व उनकी एसोसिएशन के अन्य सदस्य सुनील आहूजा, परमिन्दर बिनवाल व एडवोकेट राजकुमार चौधरी आदि ने कहा कि उन्हें अपनी सोसायटी में रहने वाली बेटी शिखा नरवाल न सोसायटी के अलावा फरीदाबाद, हरियाणा व भारत का नाम विदेश में रोशन किया है जोकि हमारी सोसायटी के लिए गर्व की बात है।



Related posts

जुल्म के खिलाफ आवाज: किसान आंदोलन के समर्थन में नामी-गिरामी संत ने की खुदकुशी!

Metro Plus

अवैध कॉलोनियों को लेकर हुआ जब राजेश नागर का सम्मान समारोह को जनता दरबार में बदला

Metro Plus

ATM में जल्द मिलेगा 200 रुपए का नोट, RBI ने दिया बैंकों को आदेश

Metro Plus