Metro Plus News
फरीदाबाद

..जब एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़े, देखिए क्या हुआ!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 22 नवम्बर:
जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय। बुर्जुगों की यह कहावत आज सुबह एक बार फिर उस समय सार्थक हुई जब चावला कालोनी में हुए कार टक्कर के हादसे में कार तो लगभग पूरी तरह खत्म हो गई लेकिन उसमें सवार चारों युवक सकुशल गाड़ी में से निकलकर वापिस भी चले गए और गाड़ी को वहीं छोड़ गए। मौके पर खड़ी कार को देखकर कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि कार सवार किसी भी हालत में जिंदा बचे होंगे।
नेशनल हाईवे पर घोर अंधेरा होना और दिशा सूचक ना लगे होना इस एक्सीडेंट का मुख्य कारण है। इसे अब एनएचएआई लापवाही कहें या फिर प्रशासन की लापरवाही लेकिन लापरवाही तो है ही जिस कारण यहां अक्सर छोटे-छोटे एक्सीडेंट तो होते ही रहते हैं। लेकिन आज सुबह-सुबह जिस भयानक तरीके से एक कार का एक्सीडेंट बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे पर हुआ, उस कार की हालत को देखते हुए कदापि नहीं कहा जा सकता कि उसमें सवार लोग बच पाए होंगे। कार का एक्सीडेंट इस कदर भयानक था कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए, उसके एयर बैग खुल गए, यहां तक की पीछे की सीट तक भी फट गई। कार की बाहरी हालत देखकर तो अच्छे भले आदमी का दिल तक दहल जाए। ये हम नहीं उस कार की हालत ब्यां कर रही है जिस दिल्ली नंबर की क्रुज कार (डीएल8सी-एएल-1200) का आज सुबह-सुबह करीब 3.40 बजे बल्लभगढ़ में जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया।
सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दिल्ली नंबर की उक्त क्रुज कार दिल्ली की तरफ से तेजी से आते हुए सबसे पहले बल्लभगढ़ फलाईओवर और सर्विस रोड़ के रास्ते में रखी पत्थर की शिला से टकराते हुए सर्विस रोड़ पर खड़े बिजली के उन खम्भों से टकराई और फिर दोबारा एक शिला से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भयानक टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सता है कि कि जिन बिजली के खंभों से कार टकराई थी वो लोहे के रेल पोल थे जोकि बुरी तरह मुड़ गए।
मजेदार बात तो यह है कि इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी कार में सवार चारों व्यक्ति सकुशल बाहर निकल गए। जिसको कह सकते हैं कि जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय। ये सारा घटनाक्रम वहीं एक जे.के. टॉयर के शोरूम जोकि रवि मंगला का है, में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिससे सारी वास्तुस्थिति का पता चला।
मौके पर खड़ी गाड़ी आगे पीछे से लगभग पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है। आसपास के दुकानदार गाड़ी को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी को कोई वारिसान या कहिए सुधबुध लेने वाला कोई मौके पर नहीं पहुंचा था।
इस घटना के बाद से चावला कालोनी की बिजली भी चली गई क्योंकि वह गाड़ी जिस बिजली के खंभों से टकराई थी वहीं से पूरे ऋषि नगर में बिजली सप्लाई शुरू होती है। हालांकि घटना और बिजली जाने की सूचना मिलने पर बिजली निगम के जेई रात को ही करीब सवा चार बजे मौके पर पहुंच गए थे और बिजली चालू करवाने का काम शुरू करवा दिया था।


Related posts

FMS में रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

भाजपा पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है: राजेश नागर

Metro Plus

सैक्टर-10-12 पर बनी सड़क व साइकिल ट्रैक निर्माण में हुआ बड़ा घोटाला: सुमित गौड़

Metro Plus