Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

Dynasty School की श्रीमती बिमला वर्मा की पुण्यतिथि रविवार, एक दिसम्बर को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 नवम्बर:
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की Principal रही स्व. श्रीमती बिमला वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि रविवार, एक दिसम्बर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्वांजलि सभा में स्कूल प्रांगण में सुबह 10.30 से 12 बजे तक भजन वंदना होगी तत्पश्चात भंडारा/प्रसाद वितरण होगा।
काबिलेगौर रहे कि डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल एवं शिक्षाविद्व श्रीमति बिमला वर्मा का गत एक दिसम्बर, 2018 को आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ. बिमला वर्मा (65) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के पूर्व प्रधान डॉ. आर.एस. वर्मा की धर्मपत्नी तथा डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा और मेडिचेक हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. सुमित वर्मा की माता जी थी। बिमला वर्मा दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में करीब सात बजे ब्रह्मलीन हुई थी।


Related posts

योग शरीर की हर कोशिका को स्वस्थ और बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है: चिलाना

Metro Plus

नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा का फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत

Metro Plus

प्रदूषण से निपटने के लिए FIA ने चलाया क्लीन-ग्रीन अभियान।

Metro Plus