Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

QRG अस्पताल के डॉ० प्रबल रॉय के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकद्दमा!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
अस्पताल व डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे परिजन
बिसरे की रिपोर्ट में देरी से नाराज है परिजन 
पलवल/फरीदाबाद, 30 नवम्बर
: Sector-16 स्थित QRG अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से पलवल के श्याम नगर कॉलोनी निवासी भगवत दयाल की (38 वर्षीय) की मौत हो जाने के मामले में पीडि़त परिजनों ने पलवल में एक पत्रकारवार्ता कर पुलिस व प्रशासन से उनके भाई का उपचार कर रहे डॉ०प्रबल रॉय व उनकी टीम और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त करवाई किये जाने की मांग की है।                
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भरतलाल शर्मा (दिवंगत के बड़े भाई) ने बताया कि पूरा एक महीना बीतने को है पर इस मामले में अभी तक पुलिस व प्रशासन की तरफ से डॉक्टर व अस्पताल के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते उनके परिजनों में रोष व्याप्त है। उनका भाई स्वयं घर से चलकर अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने गया था। उसे कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मामले के संदर्भ में वह अपने स्थानीय विधायक दीपक मंगला को लिखित ज्ञापन दे चुके है तथा फरीदाबाद पुलिस कमिश्रर व जिला उपायुक्त को भी एक लिखित शिकायत दी जा चुकी है पर महीना बीतने को है और पुलिस व जिला प्रशासन एवं जिला सिविल सर्जन के द्वारा कोई प्राथमिकता दिखाते हुये कार्यवाही नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस से कार्यवाही के लिये कहते हैं तो पुलिस उन्हें बिसरे की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों द्वारा निर्णय लिये जाने की बात कहते है कि डॉक्टरों की टीम निर्धारित करेगी की ईलाज में लापरवाही हुई है या नहीं। जबकि बिसरे की रिपोर्ट का तो अभी तक कोई अता-पता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी धीमी गति से यदि जांच होगी तो उन्हे न्याय कैसे मिलेगा।             
भरतलाल शर्मा ने कहा कि वे इस संदर्भ में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में कैबीनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर व अस्पताल के विरूद्ध सख्य कार्यवाही किये जाने की मांग करेंगे और यदि इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वो और उनका पूरा परिवार विधायक दीपक मंगला के घर के आगे आमरण अनशन पर बैठेगा जिसके लिये प्रशासन जिम्मेवार होगा। 
क्या कहती हैं भगवत दयाल की पत्नी:-
इस मामले में दिवंगत की पत्नी श्रीमती दिव्या का आरोप है की डॉक्टरों ने ही उनके पति को मारा है। डॉ० प्रबल रॉय पर हत्या का केस दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाये। डॉक्टरों ने बिना कोई अंदरूनी जांच किये उनके पति का ऑप्रेशन कर दिया।
छोटे भाई महेश को भी निकाला नौकरी से:-
भगवत के छोटे भाई जोकि क्यूआरजी हॉस्पिटल, सेक्टर-16 फरीदाबाद में नौकरी करते थे, को भी बिना कोई कारण बताये उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया की हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर सुरेंदर चौधरी ने उन्हें बुलाया और कहा कि आप अपना केस वापिस ले लें या फिर नौकरी छोड़ दें। उसे बिना कोई कारण बताये नौकरी से निकाल दिया गया।
क्या था मामला:-
गौरतलब है कि गत 5 नवंबर, 2019 को भगवत दयाल निवासी श्यामनगर, पलवल अपनी पथरी के ऑपरेशन के लिए सेक्टर-16 क्यूआरजी अस्पताल में गया था। जहां उनका डॉ० प्रबल रॉय व उनकी टीम ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन में डॉक्टरों ने गालब् लेडर तो निकाल दिए पर पथरी नली में फंस जाने की बात कही। बाद में मरीज की तबीयत खराब हो जाने के बाद डॉक्टरों ने भगवत दयाल की ओपन सर्जरी कर डाली जिसके बाद मरीज वेंटिलेटर पर चला गया। उसके बाद मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर से पूछने के बाद भी मरीज के विषय में नहीं बताया गया। पांच नवंबर शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 

 


Related posts

ब्रहमाकुमारी के अलविदा तनाव शिविर में पूनम बहन ने बताएं तनाव मुक्ति के उपाय

Metro Plus

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अटल बिहारी वाजपेयी: मलिक

Metro Plus

विकास चौधरी की मौजूदगी में सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Metro Plus