Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

स्व. बिमला वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर रोटरी ने दिया life Time Achievement Award

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
कृष्णपाल गुर्जर सहित हजारों गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्वांजलि
प्रथम पुण्यतिथि/श्रद्वांजलि सभा में उमड़़ा जन-सैलाब
फरीदाबाद, 1 दिसम्बर:
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-28 की संस्थापिका एवं पिं्रसीपल रही स्व. श्रीमती बिमला वर्मा को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलि सभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित रोटरी, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और शहर के शिक्षाविद्वों व हजारों गणमान्य लोगों ने नमन आखों से उन्हें याद करते हुए हुए अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए। वहीं इस अवसर पर रोटरी द्वारा उन्हें लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। रोटरी पदाधिकारियों से यह अवार्ड श्रीमति बिमला वर्मा के पति डा. आर.एस.वर्मा जोकि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के पूर्व प्रधान भी हैं, सहित उनके दोनों बेटों डॉ.सुमित वर्मा और नितिन वर्मा ने ग्रहण किया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस श्रद्वांजलि सभा में सुबह भजन वंदना भी रखी गई थी।
विद्यालय में भजन संध्या द्वारा ईशवंदना करते हुए दिवंगत आत्मा की मोक्षप्राप्ति की कामना करते हुए
यादें तुम्हारी हमें सताती रहेंगी,
अंखियों से अश्रुबिन्दु गिराती रहेंगी।
भूल पाएंगे ना तुमको कदापि हम सब जन,
तेरी खुशबू इन सासों से सदा आती रहेगी।।

इन चार लाईनों को सुनाते हुए स्व. बिमला वर्मा के बेटे नितिन वर्मा जोकि उनके निधन के बाद डायनेस्टी इंटरनेशनल विद्यालय के प्रिंसीपल की उनकी सीट संभाल रहे हैं, ने बताया कि उनकी माताजी एक कर्मठ, जुझारू एवं शिक्षा के प्रति पूर्णत: समर्पित महिला थी। इस अवसर पर उनके दोनों पुत्रों डा. सुमित वर्मा व नितिन वर्मा के अलावा वर्मा परिवार, डायनेस्टी फैमिली व अन्य सदस्यों एवं संबंधियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा की आराधना की।
डॉ. बिमला वर्मा की इस प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्वांजलि सभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता व नरेन्द्र परमार, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, शिक्षाविद्व टी.एस. दलाल, रोटरी से राजेश मेंदीरत्ता, एच.एल. भूटानी, धीरज भूटानी, संदीप सिंघल, प्रदीप सिंघल, होटल डिलाईट के चेयरमैन रामशरण भाटिया एवं डॉयरेक्टर बंटी भाटिया व सोनू भाटिया सहित शिक्षा जगत, राजनैतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकरियों ने अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए।
काबिलेगौर रहे कि डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापिका एवं प्रिंसीपल रही शिक्षाविद्व बिमला वर्मा का गत् एक नवम्बर, 2018 को आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ. बिमला वर्मा (65) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के पूर्व प्रधान डॉ. आर.एस. वर्मा की धर्मपत्नी तथा डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर नितिन वर्मा और मेडिचेक हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. सुमित वर्मा की माता जी थी।




Related posts

शिरडी साई बाबा स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम में रहा शानदार प्रदर्शन

Metro Plus

विद्या संस्कार स्कूल में किया गया स्वर संगीत कला कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

विपुल गोयल ने अग्र समाज के लोगों से राजनीति में आने का आह्वान किया

Metro Plus