Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

भारत विकास परिषद व रेडक्रास द्वारा दिव्यांगों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 दिसम्बर:
भारत विकास परिषद व जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर संयुक्त रूप से इक संघ वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर सैक्टर-14 में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की प्रिंसिपल रेणु अग्रवाल, समाजसेवी अरूण बजाज, मधुसूदन लड्डा, जगत सिंह तेवतिया, पुरूषोत्तम सैनी, वंदना प्रिंसीपल व जतिन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 3 दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति उन्हें आगे बढऩे हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए जाना जाता है।
इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से भारत में करीब दो करोड़ लोग शरीर के किसी विशेष अंग से विकलांगता के शिकार हैं। दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग की जरूरत है। परिवार समाज के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें आगे बढऩे को प्रेरित करें।
इस मौके पर बेहतरीन पेंटिंग बनाने वाले प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


Related posts

सीएम विंडो पर अब होगा शिकायतों को पूर्ण समाधान

Metro Plus

DC ने कहा, अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही!

Metro Plus

FMS का CBSE कक्षा 10वीं एवं 12वीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम।

Metro Plus