Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

उपभोक्ता वास्तव में एक राजा होता है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 दिसम्बर:
टैप डीसी द्वारा एक्सीलैंस इनकस्टमर्स स्पोर्ट एंड सर्विस विषय पर आयोजित अद्र्धदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टैप डीसी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उपभोक्ता को सुनना और उस पर तुरंत ध्यान देना उपभोक्ता संतुष्टि की ओर महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा संबंध बनाया जाना चाहिए जो हमारी बिक्री और आर्डर की पुनर्रावृत्ति में बढ़ौतरी कर सके। श्री मल्होत्रा ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव्ज से उपभोक्ताओं के पासविजिट करने और वर्तमान आईटी एन्वायरमैंट का लाभ उठाने का आह्वान किया।
टैप डीसी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने कहा कि उपभोक्ता वास्तव में राजा है, यह बात जापान में ग्राहक सेवा को वर्णित करने के लिए आमतौर पर कही जाती है। उपभोक्ता की सेवा, संतुष्टि ही विकास की स्थिरता व लाभ को सुनिश्चित करती है और जब हम इस विचार धाराकों अपनी कार्यपद्वति का हिस्सा बनाते हैं तो सफलता की ओर निश्चित रूप से बढऩा तय है।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने कहा कि कस्टमर्स सर्विस को मूल्यवान बनाने के लिए उपभोक्ता को सुनना जरूरी है। टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने पर्सनैल्टी डेवलवमैंट तथा अन्य क्षेत्रों में टैप डीसी की भूमिका की जानकारी इस अवसर पर दी। उन्होंने दो नए कोर्सिज जोकि मशीन लर्निंग और एआई के हैं का उल्लेख करते कहा कि इससे व्यक्तिगत रूप से कंपनियों को काफी लाभ मिलेगा।        अद्र्धदिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम श्री अमित कक्कड़ द्वारा संचालित किया गया।
इस मौके पर श्री कक्कड़ ने अपनी प्रेजैन्टेशन में विषय, रोल प्ले, एक्सरसाईज, सम्र्पण व लागत संबंधी जानकारी दी। ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रैस्टो स्टेनटेस्ट, एग्रोमैक इंजीनियरिंग, एनई रबड़ मिल्स, कारगो पीपल लाजिस्टिक, एम केपैट्रो प्रोडक्टस, क्लास एग्रीकल्चर मशीनरी, सांई सिक्योरिटी पिंं्रटर्स,भारतीय बाल्वज, क्वालिटी निड्स आटोमोटिव, लिंड स्ट्रोम सर्विंस इंडिया,पोलर आटो सहित कई एमएसएमई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने कहा कि टैप डीसी उद्योगों को वर्तमान परिवेश के अनुरूप प्रशिक्षित करने के लिए तत्पर है और इस संबंध में आयोजित किए जा रहे आयोजनों के साकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।


Related posts

E-Way Bill का ट्रायल आज से हुआ शुरू

Metro Plus

सशस्त्र सीमा बल की 50 ट्रेनर्स को सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाने की दी ट्रेनिग

Metro Plus

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अब नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने की धारा 66ए रद्द

Metro Plus