Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

Architect संजय अत्री Asia India Excellence Award-2019 से सम्मानित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 14 दिसम्बर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन में डॉयरेक्टर एवं शहर के जाने-माने आर्किटेक्ट संजय अत्री को आर्किटेक्चर के क्षेत्र में बेस्ट सर्विसेज के लिए Asia India Excellence Award-2019 देकर सम्मानित किया गया है। श्री अत्री को यह अवार्ड केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली के Constitution Club of India में आयोजित एक समारोह में दिया। इस अवसर पर लेह लद्दाख के सांसद इंदिरा हंग सुब्बा भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
आर्किटेक्ट संजय अत्री को यह एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद
इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, नरेन्द्र परमार, संजय गर्ग, संजीव आहूजा, सौरभ मित्तल, अंकित अग्रवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।


Related posts

Manav Rachna में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Metro Plus

मानव सेवा समिति ने किया आशा वर्कर्स का स्वागत।

Metro Plus

Rotary Club Greater ने मेगा चैक-अप कैंप में की 280 लोगों के Health की जांच

Metro Plus