Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद जिले के हजारों युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है: विकास चौधरी

कांग्रेस का संगठन युवाओं के आने से मजबूत हो रहा है: दीपेंद्र हुड्डा
नवीन गुप्ता
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 15 मई:
रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दूरगामी एवं सकारात्मक सोच के चलते आज प्रदेश ही अपितु देश का युवा वर्ग उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उनसे जुडऩे के लिए ललायित हो रहा है, जिसको लेकर आज अन्य पार्टियों व दलों के युवा नेता भी उनकी विचारधारा में आस्था जताकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस का संगठन युवाओं के आने से मजबूत हो रहा है, उससे यह स्पष्ट होने लगा है कि आगामी समय में समूचे देश में युवाओं का बोलबाला होगा और युवा पीढ़ी राजनीति में सक्रिय होकर देश को एक नई दिशा देने का काम करेगी। श्री हुड्डा आज अपने दिल्ली स्थित निवास पर फरीदाबाद से युवा कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के नेतृत्व में आए उन युवाओं को संबोधित कर रहे थे, जिन्होंने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी में अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर शामली के कांग्रेसी विधायक पंकज सिंह मलिक, पलवल जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तरुण तेवतिया भी विशेष रुप से उपस्थित थे।
श्री हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने वाले उन सभी युवाओं को स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर श्री दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और आगामी राजनीति भी युवाओं के कंधों पर रहेगी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं की ही नहीं बल्कि समूचे देश की उन समस्याओं को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रहे है, जिन समस्याओं को चुनाव से पूर्व कभी भाजपा पूरा करने का दम भरती थी परंतु सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। आज किसान ही नहीं अपितु हर वर्ग इस सरकार से दुखी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जहां तक बात प्रदेश सरकार की है तो हरियाणा मेें तो भाजपा की सरकार मात्र छह महीने के ही अंतराल में ही हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो गई है, न तो लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है और न ही समय पर पीने का पानी। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य और योजनाएं प्रदेश की पूर्व कांगेे्रस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पास किए थे, उन विकास कार्याे को करवाकर भाजपाई झूठा श्रेय लूट रहे है।
इस मौके पर भाजपा से जुड़े यशराज जजौरिया, भीम सिंह धनवाल, होशियार सिंह, मूलचंद शर्मा, सुनील कुमार जजौरिया, बनवारी जजौरिया, देवराज सिंह, राजू भारती, नन्दलाल व धर्मबीर सिंह, जबकि इनेलो से जुड़े रंजीत रावल, नितिन अरोडा, गुडडू खान, सारांश अग्रवाल, जस्सू शर्मा, नीरज सौरोत, योगेश, सोनू देशवाल, सोनू मलिक, प्रदीप धारीवाल, मंजीत सिंह, रोहताश शर्मा, संजय शर्मा, अकुंर मदान, अभिषेक कथूरिया, प्रमोद मल्होत्रा सहित अनेकों युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर युवा कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद जिले के हजारों युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है क्योंकि जिस तरह भाजपा ने सत्ता में आने के लिए युवाओं को जो सब्जबाग दिखाये थे, वो सारे झूठे साबित हो रहे है और युवा वर्ग अपने आपको ठगा का महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवाओं को अच्छे दिनों का भरोसा दिया गया था, अच्छे दिन तो सिर्फ भाजपा नेताओं के आए है, आम आदमी तो हर स्तर पर परेशान है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में जिस तरह से राहुल गांधी किसानों, गरीबों, मजदूरों व आम आदमी की लड़कर विपक्ष की मजबूत भूमिका निभा रहे है, उससे देश में बदलाव के लिए युवाओं की उम्मीदें राहुल गांधी पर टिकी हुई है।


Related posts

योग हमेशा से भारत के ऋषि-मुनियों व तपस्वियों की प्राचीन संस्कृति व धरोहर रही है: अमित शाह

Metro Plus

महिलाओं द्वारा किए गए कार्य लोगों के लिए अनुकरणीय है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसा पुलवामा हमले का बदला लिया भारतीय सेना ने

Metro Plus