पूनम और प्रतिभा को संयुक्त रूप से नवाजा गया बैस्ट डांसर के अवार्ड से
शिक्षक का काम है अपने स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा देना: विनय गुप्ता
नवीन गुप्ता/सोनिया शर्मा
पलवल, 16 मई: एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ एजुकेशन में बीएड सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आज कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद इंस्ट्रीट्यूट के चेयरमैन विनय गुप्ता, एआईई के डायरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी, एआईई की प्रिंसीपल डॉ० लक्ष्मी शर्मा, एआईपी की प्रिंसीपल डॉ० नीलम सिंगला, डॉ० अर्पणा राणा, दीपिका शर्मा तथा भव्य विरमानी ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात् बीएड की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में डीएड, बीएड व एमएड के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सोलो व ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। समारोह में अतिथियों व छात्र-छात्राओं के लिये अंताक्षरी सहित विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। इसके उपरान्त बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को टाइटल्स सोंग के द्वारा सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन कर रहे प्रदीप पाराशर ने अपनी कविताओं तथा शायरी से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बैस्ट टीचर 2013-14 के अवार्ड से जहां प्रदीप पाराशर को नवाजा गया वहीं बैस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड श्रीमती निशि नागर को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ बीएड (एकेडमिक) का अवार्ड सोनम को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ बीएड (ऑल राउंडर) का अवार्ड एबिलीन थॉमस को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ एमएड (सत्र-2013-14) का अवार्ड अनुराधा गुप्ता को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ डीएड प्रथम सैमेस्टर (ऑल राउंडर) का अवार्ड गायत्री को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ डीएड प्रथम सैमेस्टर (अकादमिक) का अवार्ड रेनू को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ डीएड तृतीय सैमेस्टर (ऑल राउंडर) का अवार्ड किरन को, बैस्ट स्टूडेंट ऑफ डीएड तृतीय सैमेस्टर (अकादमिक) का अवार्ड सरोज को, बैस्ट डांसर (मेल) का अवार्ड किशोर को तथा बैस्ट डांसर (फीमेल) का अवार्ड पूनम और प्रतिभा को संयुक्त रूप से दिया गया। समूचा कार्यक्रम बड़ा ही मनोरंजक व उत्साहवद्र्धक रहा तथा छात्र-छात्राओं ने इसका पूरा आनन्द उठाया।
इस अवसर पर इंस्ट्रीट्यूट के चेयरमैन विनय गुप्ता ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आर्शीवाद देते हुए कहा कि शिक्षक का काम है अपने स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा देना। आप जैसी शिक्षा दोगे बच्चे वैसी ही शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसलिए आप लोग शिक्षक बनने के बाद बच्चों को ऐसी शिक्षा देना जिससे की उनका भविष्य उज्जवल बने।
इंस्ट्रीट्यूट के निदेशक प्रो० आरएस चौधरी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्य का बोध कराया।
इंस्ट्रीट्यूट की प्राचार्या डॉ. श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने बीएड के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये उन्हें भविष्य में अच्छे अध्यापक बन राष्ट्र निर्माण की नसीहत देते हुये मुख्य परीक्षा के लिये शुभकामनाऐं प्रदान की।
डीएड, बीएड व एमएड के छात्र-छात्राओं के फाइनल सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए यह पार्टी एक यादगार बन गई। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती गीता हरसाना द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डीएड, बीएड एवं एमएड के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।