Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में खुशी और उत्साह के साथ बच्चों ने क्रिसमस-डे मनाया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 दिसम्बर:
एफएमएस में बहुत खुशी और उत्साह के साथ यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर छात्र सांता क्लॉस और परियों की वेशभूषाओं में तैयार होकर आए। इस अवसर पर विशेष सभा आयोजित की गई। बच्चों में सांता क्लॉज देखने के लिए बहुत उत्साह रहा। सांता क्लॉज ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट वितरित की। छात्रों ने भगवान की स्तुति में क्रिसमस के गीत गाए तथा कुछ बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कई गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें शटलकॉक सांता मेकिंग, क्रिसमस के पेड़ की सजावट, क्रिसमस घंटी बनाने आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
इस मौके पर छात्रों ने सैक्टर-21 सी ग्रेस चर्च फरीदाबाद की यात्रा की तथा वहां उन्हें ईसा मसीह के जन्म और जीवन के बारे में बताया गया। उन्होंने सीखा कि हमें जरूरतमंदों की देखभाल करनी चाहिए।
इस मौके पर स्कूल में चारों तरफ खुशी और उल्लास का वातावरण था जो सभी के चेहरों पर झलक रहा था। बच्चों ने इस अवसर पर स्वादिष्ट क्रिसमस केक का आनन्द लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को आशीर्वाद दिया तथा क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दीं।


Related posts

अग्रवाल समिति के मंगल मिलन समारोह में 160 युवकों एवं 70 युवतियों के हुए पंजीकरण।

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से MSME सेक्टर हेतु प्रभावी कार्यनीति बनाने की मांग की।

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 7 व 8 अक्टूबर को होगा

Metro Plus