Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत से परेशान है कृष्णा कॉलोनी के लोग: लखन सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 दिसम्बर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कृष्णा कॉलोनी के लोग सर्दी के मौसम में पानी की किल्लत से जूझ रहे है। यहां नगर-निगम द्वारा ट्यूबवैल को लगवा दिया गया है। परंतु पिछले एक साल से सप्लाई के लिए पाईप लाईन नहीं डलवाने से लोगों को भारी परेशानियां पेश आ रही है। खासकर महिलाएं कड़कड़ाती ठंड में पानी के लिए इधर-उधर धक्के खाने को मजबूर हो रही है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कॉलोनी में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और नगर-निगम प्रशासन पर लापरवाही बरतने का सीधा-सीधा आरोप लगाया। सिंगला ने स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो विधायक फरीदाबाद को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने का दावा करते नहीं थकते। जबकि दूसरी तरफ उनकी विधानसभा में रहने वाले लोग सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या से जूझ रहे है, उनके पास लोगों की समस्याएं सुनने तक का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग पिछले एक साल से पाईप लाइन डलवाने की मांग को लेकर नगर-निगम के अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए तंग आ चुके है परंतु आज तक इनकी समस्या का हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यहां करीब 60 फुट पाईप डलेगा। जिससे लोगों की समस्या हल हो जाएगी लेकिन न तो विधायक और न ही निगम अधिकारी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही कॉलोनी में पाईप लाईन नहीं डाली गई तो नगर-निगम मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर तुलसी प्रधान, हजारी, निशांत, महेश बघेल, प्रेमपाल वाल्मीकि, खान साहब, संदीप वर्मा, आकाश सैनी सहित अनेकों कॉलोनीवासी मौजूद थे।


Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण के लिए कसी कमर: गोपाल शर्मा

Metro Plus

ऑटो चालकों के लिए निर्धारित किए गए 33 ऑटो स्टैंड, अब कटेंगे चालान!

Metro Plus

पंजाबी गायक व मॉडल परमीश वर्मा को गोली मारी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Metro Plus