Metro Plus News
उद्योग जगतदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

Perfect Bread प्रधानमंत्री के Make in India तथा 0 Effect 0 Deffect लक्ष्यों पर खरी उतरी, सरकार करेगी सम्मानित।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 26 दिसंबर:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Make in India तथा 0 Effect 0 Deffect के लक्ष्यों को पूरा करने पर भारत सरकार फरीदाबाद की Perfect Bread Group को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित करेगी। भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा जल्द ही एक समारोह में कंपनी के चेयरमैन H.K. Batra को कंफक्शनरी के क्षेत्र में Outstanding Performance के लिए National MSME Award देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की सूचना MSME मंत्रालय के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल डी.पी. श्रीवास्तव द्वारा दी गई है। काबिलेगौर रहे कि कंपनी के चेयरमैन एचके बतरा फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान है तथा शहर में एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं। और इससे पहले भी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा परफेक्ट ग्रुप को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।
परफेक्ट कंपनी चेयरमैन एच.के.बतरा तथा डॉयरेक्टर ध्रुव बतरा ने उक्त पुरस्कार पर अपनी प्रतिक्रिया/खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कंपनी का ध्येय कंफेक्शनरी के अच्छे से अच्छे से उत्पादों को लोगों को उपलब्ध कराना है जिसके लिए उनकी परफेक्ट कंपनी कभी गुणवता के मामले में कोई भी समझौता नहीं करती है। यही कारण है कि उनकी कंपनी की परफेक्ट ब्रेड और अन्य उत्पादों को लोग बेहद पसंद करते हैं।
जानकारी के मुताबिक परफेक्ट ब्रेड व कंफक्शनरी आईटम बनाने के क्षेत्र में जानी-मानी परफेक्टग्रुप ऑफ कंपनी को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (MSME) मंत्रालय ने कंफक्शनरी के क्षेत्र में Outstanding Performance के लिए National MSME Award देने के लिए चुना गया है। इस आशय की सूचना MSME मंत्रालय के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल डी.पी. श्रीवास्तव ने कंपनी के चेयरमैन एच.के.बतरा को देते हुए कहा है कि मंत्रालय कंपनी को उनके विशेष योगदान और एमएसएमई क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए एक टोकन के रूप में जल्द ही एक समारोह में सम्मानित करेगा।
मंत्रालय ने उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की विद्वता अन्य MSME के अधीन कंपनियों को भी प्रेरित करेगी। कंपनी का यह प्रयास और उपलब्धि मंत्रालय को प्रधानमंत्री के
Make in India तथा 0 Effect 0 Deffect के प्रशंसनीय लक्ष्यों को महसूस करने में भी मदद करेगी।

#perfectbread #nationalmsmeaward #primeministernarendramodi #confectionaryitem


Related posts

अमृता अस्पताल में सस्ते और मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी या नहीं, देखिये क्या कहती हैं अम्माजी?

Metro Plus

पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी: तरूण चुघ

Metro Plus

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर फरीदाबाद पुलिस ने कसा शिकंजा

Metro Plus