Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

Rotary Club सैंट्रल के फिजियोथैरेपी सेंटर में होगा गरीबों का इलाज

मैट्रो प्लस से PP Rtn. Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 दिसंबर: आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद गरीब लोगों की सेवा करने के उद्ेश्य से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा एक नि:शुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर की शुरूआत की गई है। सैक्टर-15 स्थित आर्य समाज मंदिर में खोले गए इस फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन DG Rtn. सुरेश भसीन ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर IPDG विनय भाटिया, DGN अनूप मित्तल, मानव रचना गु्रप के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, वरिष्ठ उद्योगपति के.सी. लखानी व FIA के प्रधान बी.आर. भाटिया भी मौजूद थे।
रोटरी इंटरनेशनल की ग्लोबल ग्रांट से शुरू किए गए इस फिजियोथैरेपी सेंटर को खोलने में AKS नवदीप चावला ने भी अपनी तरफ से 25 लाख रुपए का अनुदान सहयोग के रूप में दिया है।
क्लब के प्रेजिडेंट इलेक्ट जगदीश सहदेव के मुताबिक इस फिजियोथैरेपी सेंटर में लोगों को गठिया, घुटनों के दर्द, कंधे का जाम होना, स्लिप डिस्क, लकवा आदि बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। सेंटर का मुख्य ध्येय गरीबों की सेवा करना है। वहीं इस सेंटर के खुलने से गरीब मरीजों को वाजिब दामों पर जोड़ों के दर्द का इलाज मिल सकेगा। इस सेंटर का नॉलेज पार्टनर शिक्षण संस्थान मानव रचना को बनाया गया है।
उद्घाटन समारोह में पहुंचे अतिथिगणों को क्लब के प्रधान Rtn. ओ.पी. गुलाटी, प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं प्रेजिडेंट इलेक्ट रोटेरियन जगदीश सहदेव, AKS Rtn. नवदीप चावला, PP Rtn. संजय बंसल तथा सचिव Rtn. आई.पी. सिंह ने फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर प्रेम अमर, PDG संजय खन्ना, पीपी रोटेरियन नरेश वर्मा, रोटेरियन यश गुप्ता तथा रोटेरियन भारत बब्बर आदि ने भी सक्रियता से कार्यक्रम में भाग लिया।


Related posts

6 से 8 नवम्बर तक चलेगी सब-जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता

Metro Plus

आस्ट्रेलियाई मैराथन धावक पैट फार्मर की स्पीरिट ऑफ इंडिया रन पहुंची हरियाणा

Metro Plus

शारदा राठौर ने चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर जाम लगाया

Metro Plus