मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जनवरी: नववर्ष की प्रथम संध्या पर एनआईटी के एनएच-5डी ब्लॉक में स्थित श्री दुर्गा पंचायती मंदिर में माता की चौकी का आयोजन धूमधाम से किया गया। माता की इस चौकी में भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने पहुंचकर महामाही का आर्शीवाद प्राप्त किया। 5डी ब्लॉक के लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाए गए इस माता की चौकी महोत्सव में आकाश एंड पार्टी ने माता के एक से एक मनमोहक भजन गाकर लोगों को भाव-विभोर कर नाचने को मजबूर कर दिया।
वहीं इस मौके पर एनएच-5डी ब्लॉक की नई रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन भी किया गया जिसमें संजय जुनेजा को डी ब्लॉक का प्रधान व केवल किशन शर्मा को महासचिव बनाया गया।
इस अवसर पर 5डी ब्लॉक के दीनानाथ भाटिया, अश्विनी भाटिया, दीक्षीत, गुलशन गोगीया, सतीश गोगीया, गुलशन राजपाल,, जगमोहन राजपाल, संजय खत्री, सुनीता मल्होत्रा, पंकज, संजय रावत, बद्री, राजेश चानना, जयप्रकाश शर्मा, संजय चुग, बबलू, विजय गांधी, बॉबी, गगन, सुरज नन्दवानी, सुरेन्द्र वाधवा, सागर लखानी, राजेन्द्र शर्मा आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।