Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 जनवरी: हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोड़ सेफ्टी वीक के अंतर्गत डीएवी शताब्दी कॉलेज में नो मोटर वैक्कल डे मनाया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज के सभी छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ सभी गैर-शिक्षण कर्मियों ने निजी वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट और साईकिलों का इस्तेमाल किया। कॉलेज की पार्किंग बिल्कुल खाली रही। प्रति वर्ष जनवरी माह में कॉलेज इस गतिविधि का आयोजन करता आ रहा है।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ० सतीश अहूजा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए संस्था के सभी सदस्यों द्वारा उठाए गए इस कदम की आस-पास के सभी क्षेत्रवासियों ने बहुत प्रशंसा की। समाज में बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए संस्था द्वारा की गई इस पहल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों और स्टॉफ को धन्यवाद देते हुए उनकी सहभागिता की प्रशंसा की। कॉलेज निरंतर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए प्रति वर्ष अपने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक करता आ रहा है। हाल ही में कॉलेज की एनसीसी यूनिट को स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया है।