Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सरकारी स्कूलों में साल में एक बार सेमिनार का आयोजन किया जाए: सीमा त्रिखा

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 जनवरी:
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के हैडमास्टरों, प्रिंसिपलों व डीपी के साथ एक नंबर स्थित बालिका हाई स्कूल में बैठक कर आगामी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम के बारे में निर्देश दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र वर्मा भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विद्यार्थी देश की धरोहर हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को कड़ी मेहनत से कार्य करना चाहिए। त्रिखा ने उपस्थित हैडमास्टरों व प्रिंसिपलों से कहा कि वे अपने-अपने स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों की बेहतरीन तैयारी कराएं और कमजोर बच्चों के लिए अलग से अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन करें वहीं मेधावी विद्यार्थियों पर भी विशेष ध्यान दें जिससे वे और बेहतरीन परीक्षा परिणाम ला सकें। उन्होंने कहा कि बेहतरीन परीक्षाफल लाने वाले स्कूलों के साथ शिक्षार्थी व उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि साल में कम से कम एक बार अभिभावक-शिक्षक सेमिनार कराए जाए जिससे बच्चों के अभिभावक स्कूल में दी जा रही शिक्षा से संतुष्ट हैं या नहीं इस बारे में पता लग सके तथा सरकारी स्कूलों में बच्चों को और क्या विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं इसका भी पता चल सके जिससे शिक्षार्थियों का भविष्य स्वर्णिम व सक्षम बन सके। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि स्कूलों में वार्षिकोत्सव व खेल दिवस मनाने की विशेष व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर गुरूद्वारा संत भगत सिंह से आईडी अरोड़ा व प्रदीप भी उपस्थित रहे। जिन्होंने एक नंबर बाल स्कूल गुरूद्वारा संत भगत सिंह को गोद लिया। इस मौके पर शिक्षाविद सुषमा भाटिया, रीटा गोसाईं, प्रिया बब्बर, कर्मवीर बैंसला तथा डॉ० इन्दु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में आवासीय परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ

Metro Plus

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां व गर्म कपड़े

Metro Plus

भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वादा करती और उसे पूरा करती है: राजेश नागर

Metro Plus