Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शिक्षाविद सतीश फौगाट को दुष्यंत चौटाला ने दिया बेस्ट स्कूल का अवार्ड

हरियाणा के बच्चों का एक्सपोज़र बढ़ाएं स्कूल प्रबंधक: दुष्यंत चौटाला
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 19 जनवरी:
हरियाणा के बच्चों में भी मेधा की कमी नहीं है लेकिन उनका एक्सपोज़र कमजोर रह जाता है। स्कूल प्रबंधक इन बच्चों के एक्सपोज़र को बढ़ाने की दिशा में भी काम करें। यह विचार हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ के होटल ताज में आयोजित एजुकेशन अवार्ड समारोह में व्यक्त किये।
इस अवसर पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने बल्लबगढ़ के फौगाट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल को सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में बेस्ट स्कूल का अवार्ड दिया। यह अवार्ड स्कूल के निदेशक सतीश कुमार फौगाट एवं प्रिंसिपल निकिता सिंह ने प्राप्त किया।
श्री चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बाहर से आकर लोग कमा खा रहे हैं और तरक्की कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हरियाणा के बच्चे योग्य नहीं हैं बल्कि हमारे बच्चों की प्रेजेंटेशन में कमी रह जाती है। हमें इन बच्चों की प्रेजेंटेशन को सुधारना होगा।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों का सम्मान होना चाहिए। यह देश का भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं।
इस अवार्ड का आयोजन यूरेका ग्लोबल एसेसर्स नेे किया। इस अवसर पर जेेेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह, HPSC के पूर्व चेयरमैन के.सी. बांगड़, यूरेका ग्लोबल असेसर्स के CEO जे पाहवा आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।
नहीं भूले क्षेत्र की बात फौगाट:-
चंडीगढ़ में सम्मान प्राप्त करने पहुंचे सतीश फौगाट यहां भी स्थानीय लोगों का दर्द नहीं भूले। उन्होंने कार्यक्रम के बाद दुष्यंत चौटाला को बल्लबगढ़ की स्थानीय समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। फौगाट ने बल्लबगढ़ समयपुर-सोहना रोड की दयनीय स्थिति के बारे में ध्यान दिलाते हुए इसे यथाशीघ्र बनवाने की मांग की। इस पर चौटाला ने उन्हें इस बारे में जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राप्त करते फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट।


Related posts

FMS स्कूल के छात्रों ने किया मदर डेयरी बूथ और पोस्ट ऑफिस का दौरा

Metro Plus

विकास चौधरी हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर कौशल की पत्नी रोशनी और नौकर नरेश के साथ अदालत में क्या हुआ, जानिए।

Metro Plus

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब अरावली: सुमित गौड़

Metro Plus