Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों के हित में कदम उठाए है: अजय गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 जनवरी:
एसी नगर के भाजपा कार्यकताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन नीलम बाटा रोड़, एलआईसी बिल्डिंग के सामने किया गया। जिसमें फरीदाबाद शहर के नवनिर्वाचित विधायक नरेन्द्र गुप्ता व हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, मंडल अध्यक्ष बीएन पांडे, मंडल महासचिव राजेश गुप्ता, सुनील आन्नद व मंडल के कई पदाधिकारी व एसी नगर से लक्ष्मीचन्द, गजेसिंह, जोगिन्द्र चौहान, सुन्दर लाल बंसवाल, दिनेश बंसवाल व नीरज मावी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर एसी नगर के लोगों ने दोनो गणमान्य अतिथियों को एसी नगर नियमित (अलाअमैंट) कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह एसी नगर की जनता का दिल से आभार प्रकट करते है जिन्होंने चुनाव में पूरा साथ देकर मुझे विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि एसी नगर के विकास को लेकर बहुत गंभीर हुं और आने वाले समय में आपकों सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर अजय गौड़ ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों के हित के लिए कदम उठाए है जिससे कि वे खुशहाल और समृद्व बन सके। उन्होंने कहा कि एसी नगर के लोगों ने हमेशा भाजपा के हक में वोट किए है जिसके लिए वे धन्यवादी है। श्री गौड़ ने कहा कि पांडाल में पहुंची भारी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एसी नगर के विकास के लिए उम्मीद लेकर आए है, और में भी उन्हें विश्वास दिलाता हुं कि उनके सपने पूरे होगें।
इस मौके पर पप्पू चंदीला, जमील खान, राजपाल पहलवान, फरीद अहमद, अनिल बैंसला, इंतजार सिंह, सतपाल, सूरज सांवरिया, हुकम सिंह, सुनीता, प्रेमवती, संजू, सुमन देवी, नवीन, दीपक, सुनील, विक्रम पोसवाल व होरी लाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ घर बनाने का निर्णय एक क्रांतिकारी कदम: राज कुमार वोहरा

Metro Plus

MCF ने कसा शिकंजा, 24 प्रोपर्टी की सील, 48 लाख से ज्यादा का था बकाया।

Metro Plus

SSB अस्पताल ने 20 वर्षीय युवती का न्यूनतम इनवेसिव तकनीक से इलाज कर दिया जीवनदान।

Metro Plus