Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कॉलेज में क्लास नहीं लगी तो NSUI छात्राओं के साथ उतरेंगे सड़कों पर: विकास फागना

Metro Plus से Naveen Guta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जनवरी:
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व जे सी बॉस वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर 17 जनवरी को प्रदर्शन किया गया था। जिसमें छात्रों ने कहा था कि फरीदाबाद जिले के सोहना रोड़ गांव जकोपुर में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज है जिसमें कॉलेजों में छात्रों की पहले समेस्टर स्टॉफ की कमी के चलते पढ़ाई नहीं हो पाई थी। लेकिन अब कॉलेज का दूसरा समेस्टर 12 जनवरी से चालू होना था लेकिन कॉलेज में पहले जैसे ही स्टॉफ टीचर अभी भी कमी है और कॉलेज प्रशासन की मनमानी के चलते छात्रों का भविष्य खराब हो रहा था। छात्र कॉलेज जाते है लेकिन टीचर पढ़ाने नहीं आते थे। वाईएमसीए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों को आश्वाशन दिया की वह इस मामले को गंभीता से लेंगे और उन्होंने छात्रों से समय मांगा था। जिसके चलते वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने तुरत प्रभाव से रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज को नोटिस जारी किया और नोटिस का जवाब मांगा। रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के जवाब में वाईएमसीए विश्वविद्यालय लिखित में कहाकि वह सोमवार से रेगुलर क्लास लगेगी। किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस नोटिस के जवाब पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने वाईएमसीए विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद किया और कहाकि अगर सोमवार को छात्रों की क्लास नहीं लगी तो वह छात्रों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।


Related posts

SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल के आलीशान महल गोमती सदन का कोई नही है खरीददार, महल होगा नीलाम

Metro Plus

उद्योगों के लिए मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का किया जाएगा हरसंभव प्रयास: DC विक्रम

Metro Plus

मानवता की सेवा ही ईशवर की सच्ची भक्ति है: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus