Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad, 27 जनवरी: दयाल बाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के चेयरमैन सत्येन्द्र भड़ाना ने ध्वजारोहण किया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना, विनोद भड़ाना, प्रधानाचार्या शुभ्रता सिंह, उप-प्रधानाचार्या नंदा, सीनियर को-ऑर्डिनेटर अमृता शुक्ला व अतिथि विकास सरदाना द्वारा दीप प्रज्जवलत कर किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने जुडो-कराटे द्वारा स्वयं की आत्मरक्षा की शिक्षा भी दी जिसे देख सभी हर्षित हुए।
इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक सत्येंद्र भड़ाना ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हम सबके जीवन में परिवर्तन लाया था। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को हम मनाते हैं। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम एक्ट (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। यह संविधान भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में लिखा गया इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रता सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के दिन पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल होता हैं। आज राजपथ पर सैनिकों द्वारा परेड, भारत की क्षमता व शक्ति का प्रदर्शन हमें प्रेरणा देता हैं। देश के लिए अपने कर्तव्यों का बोध करता हैं। आप सब अपने अधिकारों को समझें व स्वतंत्रतापूर्वक जीवन यापन कर सके ऐसे नियमों व अधिकारों को हमारा संविधान उजागर करता हैं। उन्होंने कहा कि आप सब अपने देश, संविधान व सैन्य बल का सम्मान करें।