Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

VMPS में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने सिखाया संयुक्त परिवार का महत्व

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 फरवरी
: सैक्टर-15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हरि सभागार में प्रतिवर्ष होने वाली वार्षिकोत्सव श्रृंखला में कक्षा तीसरी के श्त प्रतिशत छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्रों ने कृष्ण वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात बंधन दृरिश्तों का नृत्य नाटिका के माध्यम से नन्हे-नन्हे छात्रों ने आज के समय की समस्या को उजागर करते हुए दर्शाया कि एकल परिवार में माता-पिता दोनों के कामकाजी होने पर बच्चों के सामने किस तरह की परेशानियां आती हैं। मन को छू लेने वाले गीतों पर बच्चों का नृत्य और अभिनय प्रशंसनीय था। इस नाटिका में संयुक्त परिवार एवं परिवार के बड़े सदस्यों के साथ होने के महत्व को दर्शाते हुए गीतों जैसे अपने तो अपने, प्यार की गंगा बहे ने सभी का मन मोह लिया। मैं कभी बतलाता नहीं, अभी मुझमें कहीं जैसे गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति देख वहां उपस्थित सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। नाटिका में राजस्थान के लोकनृत्य कालबेलिया पर सभी झूम उठे प्राईमरी विभाग के छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी दृ प्रयास ब्त्म्।ज्प्टम् म्ग्भ्प्ठप्ज् कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें छात्रों ने अपने सीखे हुए ज्ञान को अनेक मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रस्तुत किया।
विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल द्वारा इस उत्सव के माध्यम से शिक्षा के साथ- साथ छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों की सभी अभिभावकों ने तहे-दिल से सराहना की। प्रधानाचार्य ने योग्य छात्रों को उनके उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया और सभी छात्रों को विद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भी भाग लेने की प्रेरणा दी ।



Related posts

CLU सहित अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा FMDA: डॉ०गरिमा मित्तल

Metro Plus

Dr. Partap Chauhan ने टेक्सास में NAMA कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा व NAMA के डॉयरेक्टर व आयुष विद्वानों से कि मुलाकात

Metro Plus

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यासागर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया।

Metro Plus