Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Fogaat School में प्रतिदिन हवन यझ का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 जनवरी:
राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट स्कूल में प्रतिदिन वैदिक रीति से हवन किया जाएगा। जिसमें स्कूल के प्रबंधक व छात्र भी भागीदारी करेंगे। आज इस यज्ञशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर सिंह ने सपत्नीक यज्ञ में भागीदारी कर देश समाज व संस्थान की तरक्की के साथ-साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए भी प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन हवन होंगे, जिनमें संबंधित दिन पर जन्मदिन वाले बच्चों को हवन करवाया जाएगा। इन बच्चों को प्रसाद भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट व प्रिंसिपल निकेता सिंह ने भी पूजन किया। उन्होंने बताया कि फौगाट स्कूल में बच्चों की बेहतरी के साथ-साथ समाज कल्याण की भावना को भी रोपने का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के जरिए हम एक ओर समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि हवन क्यों होते हैं और इन्हें करने का क्या लाभ होता है। वहीं समाज में अपना योगदान देकर पर्यावरण को शुद्ध भी करना चाहते हैं। श्री फौगाट ने कहा कि हमारी इस मंशा को पूरा करने में दिल्ली की शुभ समय वैदिक फाउंडेशन संस्था भी मदद करने आगे आई है। जिनके सदस्य आचार्य यहां पर प्रतिदिन वैदिक रीति से हवन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वैज्ञानिक कसौटी पर खरा उतरा सत्य है कि 10 ग्राम गौ के घी के जलने से एक टन ऑक्सीजन पैदा होती है। हमारे यहां समिधा में गौ घी का ही प्रयोग किया जाएगा। इस प्रकार हम वातावरण में ऑक्सीजन का सहयोग एवं अन्य मौजूद विषाणुओं को नष्ट करने में भी सहयोग कर सकेंगे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल निकेता सिंह ने बताया कि स्कूल के चार बच्चों के जन्मदिन थे। जिनके साथ हवन पूरा किया गया। इनमें सबसे छोटी बच्ची परी नर्सरी कक्षा की छात्रा की एक्टिविटी देखते ही बन रही थी। सभी को प्रसाद भी दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जिन छात्र-छात्राओं का जन्मदिन होगा, उनको उनके अभिभावकों के साथ बैठाकर हवन करवाया जाएगा। हमें विश्वास है कि इससे समाज का राष्ट्रनिर्माण ओर सकारात्मक रूख होगा।



Related posts

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus

आखिर क्यों राजेश नागर नेे गांव कौराली में एक करोड़ के विकास कार्य करवाएं?

Metro Plus

छात्र संघ चुनाव जीतते ही डीएवी कॉलेज पर बस स्टॉप ओर लाइब्रेरी की समस्या को दूर करेगी: NSUI

Metro Plus